जाने क्या है डेंगू बुखार: डेंगू के कारण और उसके लक्षण

Dengue In Hindi: मॉनसून शुरू हो चुका है और इसी मौसम मे एक बीमारी भी बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रहा है और लोगो को अपने चपेट मे ले रहा है और उस बीमारी का नाम है डेंगू, अक्सर बारिश के मौसम मे डेंगू का खतरा बढ़ जाता है।

यह एक Viral बीमारी है जो Female Aedes Mosquito यानी की मच्छर के काटने से फैलता है। इस बीमारी से बचने का सबसे अच्छा उपाय है की इन मच्छरों को न पनपने दें।

Dengue बुखार को हड्डी तोड़ बुखार भी कहते है क्योंकि इसमे मांसपेशियों और जोड़ो मे अत्यधिक दर्द होता है।

डेंगू के लक्षण – Dengue Symptoms In Hindi

डेंगू होने पर मरीज को अनेकों तरह के लक्षण दिखाई देते है जो Mild से Severe हो सकते है। संक्रमित व्यक्ति को डेंगू के लक्षण दिखाई देने मे 4 से 7 दिन तक लगते है। डेंगू के लक्षण कुछ इस प्रकार है जैसे

• तेज बुखार

• उल्टी

• हड्डियो, मांसपेशियों और जोड़ो मे दर्द

• आँखो मे दर्द होना

• त्वचा पर Rashes यानी चकते आना

• जी मचलना

अगर डेंगू होने पर सही सावधानी नही बरती गयी तो कुछ गंभीर डेंगू के लक्षण दिखाई दे सकते है जैसे Dengue Haemorrhagic Fever और इसमे हमारे Blood Vessels खराब हो जाते है जिससे Blood मे Platelets की कमी होने लगती है। और ऐसे मे कुछ लक्षण दिखाई देते है जैसे,

• गंभीर पेट दर्द

• बार बार उल्टी होना

• मसूडो और नाक से खून आना

• सांस लेने मे परेशानी होना

• थकावट होना

डेंगू कैसे फैलता है?

• डेंगू मच्छर काटने से संक्रमण होता है

• डेंगू बुखार प्रमुखतः ऐसे मच्छरों के काटने के माध्यम से फैलता है जो डेंगू वायरस को लेकर आते हैं, मुख्यतः एडीस एजिप्टी मच्छर

Dengue In

डेंगू के रोकथाम के उपाय – How To Prevent Dengue In Hindi

• अपने आस पास पानी न जमा होने दें।

• फूल बाँह के कपड़े पहने।

• अपने आस पास कूड़ा जमा न होने दे।

• अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान दें।

• Mosquito Repellent का उपयोग करें।

• रोजाना मच्छरदानी का उपयोग करें।

• कूलर, टायर आदि चीजो मे पानी जमा न होने दे।

Conclusion

इस बारिश के मौसम मे डेंगू बहुत से लोगो को अपने चपेट मे ले रहा है और इससे बचाव बहुत ही जरूरी है यह मच्छर के काटने से फैलता है।

अपने आपको मच्छर के काटने से बचाये आप साफ सफाई का ध्यान रखें और पानी को कही भी इक्कठा न होने दे मछरदानी का उपयोग करें। बच्चों का खास ख्याल रखें।

FAQs

डेंगू बुखार का पहला संकेत क्या है?

डेंगू होने का सबसे पहला संकेत बुखार होना है।

डेंगू के मरीज को क्या नहीं खाना चाहिए?

डेंगू के मरीजो को मसालेदार चीजों को खाने से बचना चाहिए। और उन्हे अच्छी मात्रा ने Liquid Diet लेना चाहिए।

डेंगू में कौन सा फल अच्छा है?

डेंगू होने पर ऐसे चीजो का सेवन करना अच्छा होता है जो शरीर मे Platelets Count को बढ़ाये। ऐसे मे Kiwi Fruits और Dragon Fruits खाना फायदेमंद है।

About Abhishek

Abhishek Is Pharmacy Graduate Who Very Passinate About The Blogging. Hel Love To Gain The Information and Share with The People In Easy Manner. His Hobbies Is Reading Books And Listening Music. Pharmacist By Profession Blogger By Passion Health is Everything.

Check Also

WHAT IS HEPATITIS IN HINDI AND IT’S TYPES, SYMPTOMS CAUSES AND MANAGEMEMT

What Is Hepatitis In Hindi Hepatitis यह एक ऐसी बीमारी होती जो हमारे Liver को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Healthy Drinks For Winter 5 ORAL CARE TIPS TO KEEP YOUR TEETH HEALTHY AND STRONG 5 AMAZING HEALTH BENEFITS OF KIWI FRUITS Know 5 Apple Cider Vinegar Benefits For Your Health Top 5 Best Memory Booster Foods