Neurobion Forte Tablet Uses In Hindi | Neurobion Forte Tablet In Hindi

Neurobion Forte Tablet Uses In Hindi

Neurobion Forte Tablet: न्यूरोबियॉन यह एक डॉक्टर के सलाह पर मिलने वाली B Complex की दवा है जिसे शरीर मे Vitamin B की कमी होने या उससे संबंधी की समस्या होने पर दिया जाता है। यह दवा टैबलेट के साथ Injection फॉर्म मे भी मिलता है जो डॉक्टर के सलाह से लिया जाता है।

Neurobion Forte Tablet यह एक Vitamin Suppliment है जिसमे Vitamin B के लगभग सभी प्रकार मौजूद होते है जो शरीर मे Vitamin B की कमी को दूर करने मे सहायक है।

विटामिन बी क्या है (What Is Vitamin B In Hindi)

Vitamin B यह हमारे शरीर के लिए एक जरूरी Vitamin है जो हमारे शरीर मे अनेकों कार्य के लिए जरूरी होते है जैसे शरीर मे रक्त बनाना।

Vitamin B के अलग अलग प्रकार होते है जैसे B1, B2, B3, B5, B6, B12 आदि इसलिए इसे Vitamin B Complex भी कहा जाता है और यह एक Water Soluble यानी पानी मे घुलनशील Vitamin है। और Neurobion Forte Tablet Uses in Hindi मे यहीं Vitamin पाए जाते है।

विटामिन बी के क्या उपयोग है (Vitamin B Uses In Hindi)

Vitamin B Complex एक बहुत ही जरूरी Vitamin है जिसके हमारे शरीर मे अनेकों उपयोग और फायदे हैं जैसे

√ Immunity मजबूत करता है।

√ हेयर और स्किन के लिए फायदेमंद है।

√ Nervous System को सही रखता है।

√ अनेमिया से बचाता है।

विटामिन बी की कमी से क्या होता है (Vitamin B Deficiency In Hindi)

अगर हमारा खानपान सही नही है तो हमारे शरीर मे Vitamin B की कमी हो सकती है और Vitamin B की कमी होने से अनेकों समस्या देखने मिलता है जैसे,

• Pallegra

• Beriberi

• Aneamia

• Neurological Disorder

• Mouth Ulcer

• Hair Fall

Neurobion Forte Tablet Uses In Hindi इन्ही समस्या से छुटकारा दिलाने मे सहायता करता है।

न्यूरोबियॉन फोर्ट टैबलेट क्या है (What Is Neurobion Forte Tablet In Hindi)

Neurobion Forte Tablet यह एक Vitamin B Suppliment है जो शरीर मे Vitamin B या उससे संबंधी समस्या को दूर करने के लिए डॉक्टर के सलाह (Neurobion Forte Tablet Uses In Hindi) पर ली जाती है।

Neurobion Forte Tablet मे मुख्यतः Vitamin B1, B2, B3, B5 और B12 होते हैं। यह टैबलेट के अलावा इंजेक्शन के रूप मे आता है।

Neurobion Forte Tablet Uses In Hindi

न्यूरोबियॉन फोर्ट टैबलेट मे क्या है (Neurobion Forte Tablet Composition)

Neurobion Tablet Uses in Hindi जाने पहले उससे पहले उसमे मौजूद Component को जानते है की कौन कितनी मात्रा मे है

Content Quantity
Thiamine10 mg
Riboflavin10 mg
Cynocobalamine15 mcg
Nicotinamide45 mg
Calcium Pentothenate50 mg
Pyridoxine3 mg

न्यूरोबियॉन फोर्ट टैबलेट के उपयोग (Neurobion Forte Tablet Uses In Hindi)

Neurobion Forte Tablet हमारे शरीर मे Vitamin B की कमी को दूर करता है और इसके अलावा भी इसके फायदे है (Neurobion Forte Tablet Benefits) जैसे,

• Neurobion Tablet मुँह के छालों को ठीक करने मे कारगर है जिसके कारण इसका उपयोग मुँह के छालो को ठीक करने के लिए किया जाता है।

• हमारे शरीर मे खून की कमी होने पर भी Neurobion Forte टैबलेट का उपयोग कर सकते है इसमे मौजूद Vitamin B12 शरीर मे RBC बनाने मे सहायता करते है। जिसके कारण Aneamia से बच सकते है।

• न्यूरोबियॉन टैबलेट का उपयोग Diabetic Neuropathy मे भी किया जाता है क्योकि यह हमारे तंत्रिका तंत्र यानी Nervous System को ठीक रखता है।

• Neurobion Forte Tablet Ke Fayde हमारे इम्यूनिटी को स्ट्रांग करने मे भी है जिससे हमे रोगो से लड़ने की क्षमता प्रदान होती है।

• न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट क्षतिग्रस्त तंत्रिका कोशिकाओं यानी Nerve Cells की रक्षा, समर्थन और मरम्मत करने में मदद करता है, जिससे झुनझुनी और सुन्नता को रोका जा सकता है।

Neurobion Forte Tablet Uses In Hindi

न्यूरोबियॉन फोर्ट टैबलेट के दुष्प्रभाव (Neurobion Forte Tablet Side Effects In Hindi)

जैसा की अभी तक हमने जाना Neurobion Forte Tablet Uses In Hindi और अब इसे साथ हम यह भी जानना जरूरी है की इसके दुष्प्रभाव क्या हैं?

वैसे तो इसके बहुत ज्यादा Side Effects नही है पर अगर आप इसका सेवन बिना Doctor या Pharmacist की सलाह या अत्यधिक उपयोग करेंगे तो इसके कुछ Side Effects हो सकते है जैसे

~ कब्ज

~ मतली होना

~ बार बार पेशाब होना

~ Nerve Damage होना आदि

न्यूरोबियान फोर्ट कब खाना चाहिए

Neurobion Forte Tablet को डॉक्टर के बताये अनुसार खाना चाहिए।

न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट को आमतौर पर भोजन के साथ लिया जाता है, हालांकि इसे प्रतिदिन एक गोली मौखिक रूप से लेने की सलाह दी जाती है।

न्यूरोबियॉन् फोर्ट टैबलेट की कीमत ( Neurobion Forte Tablet Price In Hindi)

Neurobion Tablet Uses In Hindi और उसके फायदे हमने जान लिए तो अब चलिए जानते है उसकी कीमत कितनी है?

Neurobion Forte Tablet Price_ ₹ 41

BUY NEUROBION FORTE TABLET ONLINE

FAQs

हमें Neurobion Forte कब लेना चाहिए?

यह टैबलेट डॉक्टर या Pharmacist के परामर्श के बाद लेना चाहिए,
आमतौर पर इसे रोजाना खाना खाने के बाद 1 गोली लेने की सलाह दी जाती है।

क्या Neurobion Forte में विटामिन बी 12 होता है?

हाँ, Neurobion Forte Tablet मे Vitamin B12 होता है।

About Abhishek

Abhishek Is Pharmacy Graduate Who Very Passinate About The Blogging. Hel Love To Gain The Information and Share with The People In Easy Manner. His Hobbies Is Reading Books And Listening Music. Pharmacist By Profession Blogger By Passion Health is Everything.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Healthy Drinks For Winter 5 ORAL CARE TIPS TO KEEP YOUR TEETH HEALTHY AND STRONG 5 AMAZING HEALTH BENEFITS OF KIWI FRUITS Know 5 Apple Cider Vinegar Benefits For Your Health Top 5 Best Memory Booster Foods