About Us

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका Sehatvidya.com पर, अपना समय देने के लिए आपका धन्यवाद! sehatvidya.com यह एक स्वास्थ वेबसाइट (Health Blog) है जिसमे हम स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी सांझा करते हैं।इस वेबसाइट बनाने का उद्देश्य लोगों को आसान भाषा मे जानकारियाँ Share करना और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है ताकि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहें क्योंकि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन हैं (Health is Most Precious Wealth) 

इस ब्लॉग मे हम बीमारियों के बारे मे, अनेक चीजों के स्वास्थ्य लाभ के बारे मे (Health Benefits), Health से जुड़ी महत्वपूर्ण दिनों के बारे मे और स्वास्थ्य से जुड़ी Current Or Trending Topics पर लिखते है और आसान भाषा मे जानकारी Share करने का प्रयास करते हैं।हम इस वेबसाइट पर चीजें आसान भाषा मे रखने का प्रयत्न करते है जिससे की कोई भी पढ़ कर समझ सकें और उसे पढ़कर लाभ हो।अब तक आपने वेबसाइट के बारे मे जाना और  अब जानिए इस वेबसाइट को शुरू करने वाले के बारे में

दोस्तों मेरा नाम है अभिषेक और मै वराणसी से हूँ, पर मै मुंबई मे रहता हूँ। मै एक Pharmacy Graduate हूँ  मैने Bhopal के सर्वपल्ली राधाकृष्णन यूनिवर्सिटी से B.Pharmacy की पढाई पूरी की है।मुझे पहले से ही पढ़ने और नई नई जानकारी प्राप्त करने का शौक है। मुझे अपनी पढ़ी चीजें या जानकारी दूसरों से साझा करना अच्छा लगता है इसीलिए मैने sehatvidya.com की शुरुआत की जिससे की मै लोगों से अपनी जानकारी Share कर सकूँ और लोगों को फायदा पहुँचा सकूँ।.हमारे साझेदारों, shoes पर जाएँ – फैशनेबल जूते में अग्रणी!

कैसे हुई शुरुआत?

About Founder / Author

मै एक Health Concious Person हूँ मेरा यह मानना है की स्वास्थ्य ही सबकुछ है अच्छे स्वास्थ्य से हम सब कुछ पा सकते हैं । मैने अपने Graduation के दौरान जो चीजें सीखी थी वो मै चाहता था लोगों के साथ आसान भाषा मे Share करू और मुझे इसपर काम करने का मौका Lockdown ने दे दिया।

Lockdown मे मैने Blogging के बारे मे जाना और फिर उसे थोड़ा बहुत सीख कर मैने sehatvidya.com की शुरुआत की और अब मै इसपर चीजें Blog के माध्यम से Share करता हूँ। साथ इसे करने के साथ साथ मै भी नई नई चीजें सिखता हूँ।

Sehatvidya नाम ही क्यों? 

सबसे पहले मैने Blog अपने नाम से शुरू किया था जिसका नाम था Abshektalk.blogspot.comलगभग 3 महीनों के मेहनत के बाद के बाद मैने यह नाम Sehatvidya रखा जो दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमे पहला Sehat यानी की स्वास्थ्य और दूसरा Vidya यानी की ज्ञान या information है। यह नाम मैं जो चाहता था की Health से जुड़ी जानकारी Share करू तो वैसे ही मुझे ये नाम मिल गया । और इस तरह Sehatvidya.com हमने Final किया।लोगों के Feedback के आधार पर हमने इसी नाम से YouTube Channel भी शुरू किया  है।

आशा है आपको वेबसाइट के बारे मे पढ़ कर अच्छा लगा होगा आपका समय देने के लिए धन्यवाद 
हमसे जुड़ें📧 aj7415167515@gmail.com

सदा स्वस्थ रहें

सदा खुश रहें

Stay Healthy 

Best Healthy Drinks For Winter 5 ORAL CARE TIPS TO KEEP YOUR TEETH HEALTHY AND STRONG 5 AMAZING HEALTH BENEFITS OF KIWI FRUITS Know 5 Apple Cider Vinegar Benefits For Your Health Top 5 Best Memory Booster Foods