Multani Mitti Benefits In Hindi
Table of Contents
मुल्तानी मिट्टी के फायदे : आज हम सभी स्वस्थ रहना और सुंदर दिखना चाहते है और आपके सुंदरता के लिए मुल्तानी मिट्टी बहुत ही कारगर है यह आपके त्वचा को खूबसूरत और चमकदार बनाता है।
पहले जब आज की तरह Cosmetic Product नही थे तब लोग मुल्तानी मिट्टी जैसे Natural चीजो का उपयोग करते थे और आज भी लोग मुल्तानी मिट्टी का उपयोग अपने सुंदरता बनाये रखने के लिए करते है।
What Is Multani Mitti In Hindi
मुल्तानी मिट्टी यह एक औषधीय मिट्टी है जिसे अंग्रेजी मे Fuller’s Earth नाम से जानते है। मुल्तानी मिट्टी का उपयोग पुराने समय मे चेहरे के लिए और बाल धोने के लिए करते थे।
आज भी अनेको प्रकार से मुल्तानी मिट्टी का उपयोग किया जाता है यह Skin Problem को दूर करने और त्वचा मुलायम बनाये रखने मे सहायक है।
मुल्तानी मिट्टी के अनोखे फायदे | Multani Mitti Benefits In Hindi
1) आपका चेहरा चमकदार बनाता है
मुल्तानी मिट्टी मे चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के गुड पाए जाते है। इसे चेहरे पर लगाने से यह Dead Cell को खतम करता है और साथ ही चेहरे को चमकदार भी बनाता है। जो लोग बाहर कार्यरत है उनके चेहरे पर धूल के कण जमा हो जाते है तो उन लोगो के लिए मुल्तानी मिट्टी फायदेमंद है।
2) मुहासों का उपचार
मुल्तानी मिट्टी मुहासों और चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करती है। इसके गुण त्वचा के लिए विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद करते हैं और त्वचा को स्वच्छ और खूबसूरत बनाते हैं।
मुल्तानी मिट्टी त्वचा की ताजगी को बनाए रखने में भी मदद करती है। इसे लगाने से त्वचा स्वस्थ और चमकदार दिखती है।
3) बालो को रूसी से छुटकारा दिलाये
मुल्तानी मिट्टी के फायदे चेहरे के साथ हमारे बालों के लिए भी है। आज प्रदूषण के कारण बहुत से लोगो के बालों मे रूसी यानी की Dandruff हो जाते है। Dandruff की समस्या के लिए मुल्तानी मिट्टी कारगर है यह बालों से रूसी को सोखता और गंदगी भी दूर करता है। और साथ ही मुल्तानी मिट्टी सर के Blood Circulation को भी ठीक रखता है।
मुल्तानी मिट्टी हमारे Scalp से Excess Oil को बाहर निकलता है और यह Scalp पर Blood Circulation भी बढ़ाता है जिससे हमारे बाल Strong और Healthy रहते है।
Conclusion
मुल्तानी मिट्टी मुख्यतः हमारे बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद है। इसके अंदर बहुत ही ही अच्छी Absorbing Property होती है जो Skin से Excess Dirt, Oils और Impurities को बाहर निकलती है।
साथ ही मुल्तानी मिट्टी त्वचा को ठंडक प्रदान करती है। और यह हमारे बालों को भी मजबूत बनाता है और Dandruff से छुटकारा दिलाता है।