Fitkari Ke Fayde: फिटकरी के 5 चमत्कारी फायदे, अभी जानें

फिटकरी के फायदे – Alum Benefits In Hindi

Fitkari के Fayde: सफेद पत्थर सा दिखने वाला फिटकरी आपने अपने घर के बड़ों को दाढ़ी बनाने के बाद चेहरे पर रगड़ते जरूर देखा होगा । फिटकरी के फायदे बहुत है यह सिर्फ आफ्टर शेव लोशन के रूप नही बल्कि और रूपों मे उपयोग किया जाता है।

कुछ घरो फिटकरी का उपयोग पानी को साफ करने के लिए भी किया जाता है।

फिटकरी क्या है? – What Is Fitkari In Hindi

फिटकरी यह क्रिस्टल जैसे दिखने वाला रासायनिक पदार्थ है जिसे अंग्रेजी मे Alum नाम से जाना जाता है। फिटकरी का रासायनिक नाम Potassium Aluminium Suphate है।

फिटकरी के औषधीय गुण – Properties Of Alum In Hindi

• फिटकरी के पास AntiBacterial Property होता है।

• इसके पास Antidandruff Property होता है।

• फिटकरी के Anti-haemorrhagic Property होता है।

फिटकरी के 5 अनोखे फायदे | Alum Amazing Benefits In Hindi

1.दांतो के लिए लाभदायक

आज बहुत से लोग अपने खराब खानपान के कारण दाँतो की समस्या का सामना कर रहे है जिसमे मुँह से बदबु, (Bad Breath) दाँतो मे सड़न आदि शामिल है।

ऐसे दाँतो की समस्या के लिए फिटकरी लाभकारी है। फिटकरी को दाँतो की सफाई के लिए भी उपयोग किया जा सकता है, क्योंकि फिटकरी दाँतो की कीड़ों को रोकने और मुंह की बदबू को दूर करने में मदद कर सकता है।

2.शरीर की बदबू को दूर करे

अक्सर गर्मियो मे अधिक पसीना होने के कारण लोगो के शरीर से बदबू आने लगती है शरीर की इस दुर्गंध को दूर करने के लिए फिटकरी के फायदे है।

फिटकरी ने Antibacterial Property होती है जो शरीर मे दुर्गंध पैदा करने वाले Bacteria को Kill करता है जिसके कारण हम शरीर की दुर्गंध की समस्या से बच सकते हैं। आप नहाते समय पानी मे थोड़ा सा Alum Powder डालकर नहा सकते है।

3.चेहरे के झुर्रियो के लिए लाभदायक

आजकल की तनावपूर्ण जीवन शैली के कारण कम उम्र मे ही लोगो के चेहरे पर झुर्रियाँ दिखाई देने लगती है। चेहरे की झुर्रियो को हटाने या कम करने के लिए भी फिटकरी का उपयोग किया जा सकता है।

फिटकरी के छोटे टुकड़े को पानी से गिला कर के उसे चेहरे पर मालिश करे ऐसा कुछ दिनों तक करने से चेहरे से झुर्रियां गायब हो सकते हैं।

जानें मुल्तानी मिट्टी के अनोखे फायदे

Alum Benefits in Hindi
Alum Benefits In Hindi

4.कटने और घाव भरने मे सहायक

अक्सर जब हम अपने घरो या ऑफिस मे कुछ काम करते है तो हमें हल्के फुल्के Cuts या फिर घाव लग जा है ऐसे मे फिटकरी फायदेमंद (Benefits Of Alum in Hindi)है।

फिटकरी मे घाव भरने के गुण पाए जाते है फिटकरी को हम मामूली कट लगने पर इसका उपयोग कर सकते है।

लोग फिटकरी का उपयोग दाड़ी बनवाने के बाद लगाने के लिए करते (Alum As Aftershave) है। Shaving के समय कट लगने से जो खून निकलता है यह उसको रोकता है

5.बालों के लिए फायदेमंद है फिटकरी

हमारे चेहरे की सुंदरता को बनाये रखने के लिए हमारे बालों का स्वस्थ (Healthy Hairs) होना बहुत जरूरी है , फिटकरी के फायदे हमारे बालों के लिए भी है। फिटकरी बालों की अच्छे से सफाई करता है।

फिटकरी मे Antibacterial Property होती है जो हमारे बालों और स्कैल्प की अच्छे से सफाई करता है और हमारे बालों को स्वस्थ रखता है।

फिटकरी के Powder को पानी मे डाल के उससे बाल धो सकते है इससे Dandruff की समस्या भी दूर होगी। साथ ही इसमे पाए जाने वाले Minerals Hair Growth मे भी फायदे मंद है।

फिटकरी के नुकसान – Side Effects Of Alum In Hindi

फिटकरी के फायदे तो है पर असावधानी बरतने पर इसके कुछ नुकसान भी हो सकते है जैसे,

• पानी मे घुली फिटकरी को आँखों मे न लगाए इससे आँखो की समस्या हो सकती है।

• अत्यधिक मात्रा मे इसे चेहरे पर लगाने से जलन हो सकता है।

• फिटकरी को Direct सूंघने से नाक और गले मे जलन हो सकता है।

Conclusion

फिटकरी के फायदे सिर्फ दाढ़ी बनाने तक ही सीमित नही है उसके और भी फायदे है जैसे बालों की सफाई करता है, आपको जवां रखने मे और घाव भरने मे भी लाभकारी है।

सावधानी से इसका उपयोग करें और छोटे बच्चे से दूर रखने वे इसे सूंघ और आँखों मे लगा सकते है जिससे समस्या हो सकती है ।

Buy Alum Online

Alum Powder

About Abhishek

Abhishek Is Pharmacy Graduate Who Very Passinate About The Blogging. Hel Love To Gain The Information and Share with The People In Easy Manner. His Hobbies Is Reading Books And Listening Music. Pharmacist By Profession Blogger By Passion Health is Everything.

Check Also

स्वाद मे कड़वा पर स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद | Karela Juice Benefits In Hindi

Karela Juice Benefits In Hindi Karela Juice: लोगो को करेले का नाम सुनते ही हालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Healthy Drinks For Winter 5 ORAL CARE TIPS TO KEEP YOUR TEETH HEALTHY AND STRONG 5 AMAZING HEALTH BENEFITS OF KIWI FRUITS Know 5 Apple Cider Vinegar Benefits For Your Health Top 5 Best Memory Booster Foods