Supradyn Tablets Uses In Hindi
Table of Contents
Supradyn Tablets: आजलोगो मे खराब खानपान की आदत सी हो गयी है जिससे लोगों मे पोषक तत्व् यानी की Nutrient की कमी की समस्या से परेशान हैं। और ऐसे समस्या के उपाय के लिए सुप्रडीन टैबलेट (Supradyn Tablet Benefits) फायदेमंद है। यह पोषक तत्व् की कमी को दूर करता है।
Supradyn Tablets यह एक Multivitamin Tablet है जिसमे अनेको प्रकार के जरूरी Vitamins और Minerals होते है। यह एक ऐसी दवा है जिसे आप बिना डॉक्टर के Prescription के भी ले सकते हैं।
सुप्रडीन टैबलेट क्या है ( Supradyn Tablet In Hindi)
सुप्रडीन टैबलेट यह Multivitamin Tablet है जिसका उपयोग शरीर मे पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है। इस टैबलेट मे अच्छी मात्रा मे Vitamin और Minerals होते है जिसके सेवन के अनेकों (Supradyn Benefits) फायदे हैं।
Supradyn Tablet मे मुख्यतः Vitamins जैसे Vit.A, Vit.B Complex, Vit.C और Vit.E और साथ ही Minarals जैसे जिंक, कैल्शियम, आयरन आदि होता है।
Supradyn Tablet Uses In Hindi शरीर मे पोषक तत्वों की कमी होने पर किया जाता है इसे डॉक्टर के सलाह या बिना Prescription के भी Medical Store या Online Pharmacy ले सकते हैं।
सुप्रडीन टैबलेट मे क्या होता है ?(Supradyn Tablet Composition)
Supradyn Tablet In Hindi के फायदे जो भी है ये उसमे मौजूद Compostion के कारण हैं इसके Composition मे मुख्यतः
VITAMINS
- Vitamin
- Thiamine
- Vitamin D3
- Riboflavine
- Pyrodoxine
- Cynocobalamine
- Ascorbic ACID
- Biotin
- Alpha Tocopheryl
MINERALS
- Magnesium Oxide
- Zinc sulphate
TRACE ELEMENT
- Copper Sulphate
- Chromium Picolinate
- Selenium
- Sodium Molybdate
- Amino acid L- Glutamic acid
सुप्रडीन टैबलेट के उपयोग और फायदे (Supradyn Tablet Uses In Hindi)
आपको ऊर्जावान बनाये
आजकल की भागदौड़ भरी जीवनशैली के कारण और अच्छे खानपान न होने के कारण लोगो मे थकान की समस्या होने लगती है जो आपके शरीर मे एनर्जी लेवल कम होने के कारण होता है।
ऐसे मे सुप्रडीन टैबलेट खाने के फायदे (Supradyn Tablet Benefits In Hindi) है जो आपको Energetic रखने मे सहायता करता हैं और ये सब इसमे मौजूद Vitamins के कारण होता है।
रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये
अगर हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता यानी Immunity Strong रहेगी तो हम किसी भी आने वाले बीमारी से लड़ अथवा बच सकते हैं। आर मे Supradyn Tablet लाभकारी है यह Immunity को Boost करता है।
Supradyn Tablet मे अच्छी मात्रा मे Vitamin C, और Zinc होते है जो Immunity को स्ट्रांग करते हैं और साथ ही इसमे अच्छी मात्रा मे Antioxidant होते है जो इम्यूनिटी कमजोर करने वाले Oxidative Stress को कम करते है। जिससे सुप्रडीन टैबलेट के फायदे इम्यूनिटी स्ट्रांग करने मे भी है।
एनीमिया से बचाये
हमारे शरीर में ब्लड (RBCs)की कमी होने से एनीमिया की बीमारी होती है और इसके कारण शरीर मे Oxygen और Nutrient की कमी हो जाती है। इस बीमारी से बचाव मे भी सुप्रडीन टैबलेट लाभकारी है।
Supradyn Tablet मे अच्छी मात्रा मे RBC बनाने वाले घटक जैसे Vitamin B12 और आयरन होते है जो शरीर मे Blood बनाने मे मदद कर सकते है इसलिए सुप्रडीन टैबलेट एनीमिया मे बचाव कर सकता है।
त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद
आज लोगो को त्वचा से संबंधी परेशानी जैसे Acne, Pimples, आदि होते है और साथ आज लोग बाल झड़ने से भी परेशान है तो ऐसे मे Supradyn टैबलेट फायदेमंद (Supradyn Tablet Benefits In Hindi) है।
Supradyn Tablet मे अच्छी मात्रा मे Vitamin C और Vitamin E है जो की बहुत ही अच्छे Antioxidant है । और आपको Skin Damage करने वाले Free Redical से बचाते हैं जिससे Skin से जुड़ी समस्या से बच सकते हैं।
Supradyn Tablet In Hindi मे अच्छी मात्रा मे बालों के लिए जरूरी Vitamin और Minerals होते है जैसे Biotin, Iron, Zinc, आदि जो आपके बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने मे कारगर है।
हड्डियो को रखे मजबूत
लोगो का खानपान खराब होने के कारण पोषक तत्वो की कमी से बहुत सी परेशानियो ने मे एक हड्डियों का कमजोर होना भी है। ऐसे ने Supradyn Tablet लाभकारी है।
इसमे अच्छी मात्रा मे Vitamin D3 होता है जो शरीर को Calcium Absorb करने मे सहायता करता है जिससे हड्डियों को मजबूती मिलती है और साथ हड्डियो के लिए जरूरी Calcium और Magnesium भी इसमे होता है जो हड्डियो के फायदेमंद है।
सुप्रडीन टैबलेट के नुकसान (Supradyn Tablet Side Effects In Hindi)
Supradyn Tablet Uses In Hindi तो हमने देख लिया पर अगर इसका आवश्यकता से अधिक Uses किया तो हमे कुछ नुकसान भी हो सकते है , तो अब देखते है सुप्रडीन टैबलेट के नुकसान
- दस्त
- कब्ज
- उल्टी
- वजन बढ़ना
- मतली आदि
- वजन बढ़ना
- उल्टी
- कब्ज
Supradyn Tablet Price (सुप्रडीन टैबलेट प्राइस)
Supradyn Tablet Uses in Hindi जानने के बाद उसका Price भी जानना जरूरी है Supradyn Tablet का Price उसके Pack Size पर निर्भर करता है।
Supradyn Tablet Price _ ₹ 66.35 (Pack Size 15 Tablets)
Supradyn Tablet Price _ ₹ 260 (Pack Size 60 Tablets)
Supradyn Tablet आपको किसी भी Pharmacy Store या Online Pharmacy पर आसानी से मिल जायेगा।
सुप्रडीन टैबलेट का सेवन कैसे करें? (How To Take Supradyn Tablet In Hindi)
Supradyn Table का उपयोग अगर आप पोषण की कमी के लिए कर रहे है तो रोजाना 1 गोली खाने के बाद ले सकते है। जो आपके इम्यूनिटी को बूस्ट करेगा और पोषण की कमी को दूर करेगा।
अगर आप किसी अन्य बीमारी से ग्रसित है तो इसका उपयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
इन बातों को ध्यान रखे!
• अगर आप गर्भवती हैं या बच्चे को Breastfeeding करा रहे है तो Supradyn Uses से पहले डॉक्टर की सलाह लें।
• अगर आप किसी अन्य तरह की दवाई ले रहे तो भी डॉक्टर की सलाह लें
• Supradyn Tablet स्ट्रिप या डब्बे पे दिया Instruction को अच्छे से पढ़ें।