INTERNATIONAL NURSES DAY 2022

International Nurses Day: 12 मई यह दिन पूरी दुनिया मे International Nurses Day 2022 के रूप मे मनाया जाता है । International Nurses Day यह फ्लोरेंस नाइरिगेल की जयंती का सम्मान और नर्सो के अथक प्रयासों और उनके योगदान के लिए उनका धन्यवाद करने के लिए मनाया जाता है।

एक मरीज और डॉक्टर के बीच की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होती हैं नर्स, डॉक्टर के Prescription के बाद के लगभग सभी कार्य नर्स ही करते है।

ऐसे भी बहुत समय आते हैं जब डॉक्टर की अनुपस्थिति मे अगर कोई आपातकाल परिस्थिति आ जाए तो उस समय को भी नर्स अपनी समझ बुझ और संयम से संभालते है।

कोरोना की महामारी मे भी दिन रात अपने जीवन की परवाह किये बिना लोगों की सेवा कर रहे थे।

International Nurses Day

International Nurses Day 2022 Theme

A Voice to Lead—Invest in Nursing and Respect Rights to Secure Global Health

इनके सम्मान मे आज हम कुछ भी करे वो कम है पर ये सम्मान एक दिन नही हमेशा होना चाहिए।

Nurse ही होते है जब बच्चा जन्म लेता है उसकी आँखें खोलती है और जब इंसान मरता है तो उसकी आँखे बंद करती है। आपके जन्म से उन्हें खुशी तो मरने से उन्हें दुख भी उतना ही होता है।.यदि आप सुपरक्लोन Replica Rolex के लिए बाज़ार में हैं, तो सुपर क्लोन रोलेक्स आपके लिए सही जगह है! नकली रोलेक्स घड़ियों का ऑनलाइन सबसे बड़ा संग्रह!

एक नर्स कभी अपने काम को व्यवसायिक रूप से नही देखते बल्कि वे अपना कार्य समर्पण, सेवाभाव और स्नेह पूर्वक करते है। मरीजों से उनका भावनात्मक जुड़ाव होता है।

Nurses निस्वार्थ लोगों की सेवा करते है वो कभी किसी मे भेद नही करते उनका Patients ठीक रहे उसके लिए उसकी दवाई उसका खानपान सबका खयाल रखते है और Patients जल्दी ठीक हो जायेगा इसका Motivation उनसे अच्छा कौन दे सकता है भला।

International Nurses Day Quotes In Hindi

“Caring is the essence of nursing.”- Jean Watson

“A nurse will always give us hope, an angel with a stethoscope.”- Carrie Latet

डॉक्टर अगर भगवान का रूप हैं,
तो आप सेवा प्रदान करने वाली परियां हो,
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर

आपको हम सबकी ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद।

कठिन राह है कठिन क्षेत्र है,
फिर भी तुम डटी हो,
कौन-सी ऐसी बाधा है,
जिससे तुम पीछे हटी हो।

पतझड़ के इस मौसम में तुम बनी हरियाली हो कैसा भी हो रोग हमारा, तुम ही केयर करने वाली हो।

HATS OFF TO THE ALL NURSES ON THE EARTH FOR THEIR SELFLESS SERVICE TO THE HUMANITY.

World Nurses Day

HAPPY INTERNATIONAL NURSES DAY

THANK YOU SOO MUCH ALL THE NURSES

FAQ

Q. अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस क्यों मनाया जाता है?

Ans.हर साल 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेस डे इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन फेलोरिंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था। नर्सो के अथक प्रयासों और उनके योगदान के लिए उनका धन्यवाद करने के लिए मनाया जाता है।

Q.12 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

Ans. International Nurse Day

Q. नर्सिंग के जन्मदाता कौन है?

Ans.फ्लोरेंस नाइटिंगेल को आधुनिक नर्सिंग की जनक के तौर पर जाना जाता है। उनके जन्मदिवस के खास मौके पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है।

About Abhishek

Abhishek Is Pharmacy Graduate Who Very Passinate About The Blogging. Hel Love To Gain The Information and Share with The People In Easy Manner. His Hobbies Is Reading Books And Listening Music. Pharmacist By Profession Blogger By Passion Health is Everything.

Check Also

World Malaria Day 2022 : क्यों और कब मनाया जाता है विश्व मलेरिया दिवस, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

World Malaria Day 2022 World Malaria Day: मलेरिया यह ऐसी बीमारी जो मौसम के बदलते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Healthy Drinks For Winter 5 ORAL CARE TIPS TO KEEP YOUR TEETH HEALTHY AND STRONG 5 AMAZING HEALTH BENEFITS OF KIWI FRUITS Know 5 Apple Cider Vinegar Benefits For Your Health Top 5 Best Memory Booster Foods