DIABETES AND IT’S TYPES SYMPTOMS COMPLICATION AND TREATMENT

WHAT IS DIABETES IN HINDI |

आज हम बात करेंगे एक ऐसे Disease की आज जो लगभग Common सी हो गयी है, आज हम बात करेंगे Diabetes के बारे मे की Diabetes क्या है इसके Symptoms क्या होते है इसमे Complications क्या क्या होते है और इसका Medicines और कैसे इसे हम Prevent कर सकते है।

WHAT IS DIABETES IN HINDI

Diabetes एक ऐसी बीमारी है जिसमे हमारे Blood मे Glucose का Level बढ़ जाता है। इसके बढ़ने का मुख्य कारण हमारे Pancrease के Beta Cell से निकलने वाला Harmone है जिसे हम INSULIN कहते है।

इंसुलिन मुख्यतः हमारे Blood से Glucose हमारे Cells को पहुचाता है जिससेे हमे Energy मिलती है But कुछ कारणों से INSULIN ये काम नही कर पाता जिससेे हमारे Blood मे Glucose का Level बढ़ जाता है और हमे Diabetes हो जाता है।

Normal Blood Sugar Level is 70-100 mg/dl

Diabetes के मुख्य कारण Obesity, Hypertension, Stress, Lack of Excercise और Genetic हैं।अगर Diabetes का Proper Management ना करें उसपर ध्यान ना दे तो इसके वजह से हमारे Nerve, Eyes, Kidney,और भी दूसरे Organs Damage हो सकते है।

TYPES OF DIABETES IN HINDI

  • 1) TYPE 1 Diabetes
  • 2) TYPE 2 Diabetes
  • 3) Prediabetes
  • 4) Gestational Diabetes

TYPE 1 DIABETES

यह Diabetes 10 % लोगों मे ही होता है इसमे हमारे शरीर मे INSULIN नही बन पाता क्युकि हमारे Pancrease के Cell Distroy हो चुके होते है। जिससेे हम जो खाते है उसका Glucose हमारे Cells तक नही पहुँच पाता और वह Blood मे रहता है जिससेे Blood मे Sugar Level बढ़ जाता है।

SYMPTOMS OF TYPE 1 DIABETES IN HINDI

•भूख ज्यादा लगना(Polyphagia)

•प्यास ज्यादा लगना(Polydipsia)

•तेजी से वजन कम होना

•बार बार पेशाब होना(Polyurea)

•धुंधला दिखाई देना(Blurred Vision)

Complications Of Type 1 Diabetes In Hindi

Diabetic Ketoacidosis

TREATMENT_Diabetis Type 1 के Treatment के लिए हमे सिर्फ INSULIN के INJECTION दिये जाते है जिससे हम Blood Glucose Level को Control कर पाते है।INSULIN बहुत प्रकार के होते है

Rapid Acting Insulin_e.g. Insulin Aspartate

Short Acting insulin _e.g. Semelente Insulin

Intermediate Acting Insulin_e.g. Lente Insulin

Long Acting Insulin_e.g._Dotermir

जाने Best Fruits For Diabetes

TYPE 2 DIABETES

यह Diabetes ज्यादातर लोगों मे होता है, इसमे हमारा शरीर INSULIN से Resistant हो जाता है और हमारे Blood मे Sugar Level बढ़ जाता है।Type 2 Diabetes के मुख्य कारण Obesity, Hypertension, Lack Of Excercise, Genetic और Stress होता है।

SYMPTOMS OF TYPE 2 DIABETES IN HINDI

शुरुआती Symptoms इसमे भी Type 1 तरह ही होते है जैसे

  • •भूख ज्यादा लगना(Polyphagia)
  • •प्यास ज्यादा लगना(Polydipsia)
  • •तेजी से वजन कम होना
  • •बार बार पेशाब होना(Polyurea)
  • •धुंधला दिखाई देना(Blurred Vision)

But जैसे जैसे ये बढ़ता है इसके कुछ और भी Symptoms भी दिखाई देते है जैसे

  • •घाव का जल्दी न भरना
  • •Yeast Infection
  • • Urinary Tract Infections (In Women)
  • •Foot Pain
  • •Skin मे Itching

जाने क्या और क्यों होता है UTI

COMPLICATIONS IN TYPE 2 DIABETES IN HINDI

  • EYE DAMAGE
  • KIDNEY DAMAGE
  • NERVE DAMGE
  • SKIN PROBLEMS
  • CARDIOVASCULAR DISEASE (STROKE, HEART ATACK)
  • ULCER IN FOOT

TREATMENT OF TYPE 2 DIABETES IN HINDI

Type 2 Diabetes को हम Lifestyle को Modify और Medicine को Use करके Prevent कर सकते है,Lifestyle Modifications मे Excercise, Diet Control, Yoga etc

जाने कैसे करें ग्लूकोमीटर का उपयोग अपने घर पर

WHAT IS PREDIABETES IN HINDI?

इसमे Blood Sugar Level तो High होता है पर ये Type2 Diabetes नही होता इसमे Blood Sugar Level 100-120 mg/dl होता है और इसे Borderline Diabetes भी कहते है क्योकि अगर इसपर ध्यान नही दिया तो ये आगे Type 2 Diabetes हो सकता है।

GESTATIONAL DIABETES IN HINDI

ये DIABETES ज़ादातर् PREGNANCY के TIME होता है वो भी USUALLY 3rd TRIMESTER के TIME होता है। ये Diabetes बच्चे के Birth के बाद Normal हो जाता है But इसमे आगे चलकर Type 2 Diabetes के Chances हो सकते हैं।.

GESTATIONAL DIABETES के COMPLICATION MOTHER AND BABY दोनों को AFFECT कर सकते है जैसे माँ को FUTURE DIABETES के CHANCE और HIGH BLOOD PRESSURE और बच्चे मे EXCCESIVE WEIGHT, EARLY BIRTH, और STILL BIRTH के COMPLICATIONS होते है।

GESTATIONAL DIABETES को HEALTHY खानपान और MOTHER अपनी CARE करके PREVENT कर सकते है।

CONCLUSION

Blood मे Glucose Level बढ़ना Diabetes है, जो Obesity, Hypertension, Stress,से बढ़ता है और अगर इसका Proper Management ना करे तो हमे Heart Attack, Stroke, Nerve Damage, Kidney Damage जैसे Severe Problem हो सकते है।

हम इसे Proper Monitoring & Management और Medication से Control मे भी रख सकते है और अच्छी तरस जीवन जी सकते है।

जाने क्या होता है Hypertension

FAQ

Q. डायबिटीज की बीमारी क्या है?

Ans. Diabetes यह एक ऐसी बीमारी है जिसमे हमारे Blood मे Glucose की मात्रा बढ़ जाती है।

Q.डायबिटीज होने का मुख्य कारण क्या है?

Ans. Diabetes होने का मुख्य कारण है हमारे Pancrease का इंसुलिन ठीक मात्रा मे न बना पाना। इसके अलावा आहार में चीनी युक्त चीजों का अधिक सेवन, शारीरिक गतिविधि में कमी, मोटापा आदि के कारण भी इसका जोखिम बढ़ जाता है।

Q. डायबिटीज कितने प्रकार के होते हैं?

Diabetes के कुल इतने प्रकार होते हैं,
1) TYPE 1 Diabetes
2) TYPE 2 Diabetes
3) Prediabetes
4) Gestational Diabetes

Q. डायबिटीज का क्या मतलब होता है?

Ans.डायबिटीज का मतलब होता है हमारे खून मे शुगर की मात्रा का बढ़ना

Q. डायबिटीज के लक्षण क्या हैं?

Ans. डायबिटीज होने पर कुछ ऐसे लक्षण दिखाई देते है जैसे अधिक भूख लगना, बार बार पेशाब लगना, ज्यादा प्यास लगना, आँखो से धुधला दिखाई देना इत्यादि ।

About Abhishek

Abhishek Is Pharmacy Graduate Who Very Passinate About The Blogging. Hel Love To Gain The Information and Share with The People In Easy Manner. His Hobbies Is Reading Books And Listening Music. Pharmacist By Profession Blogger By Passion Health is Everything.

Check Also

तेज धूप से आँखों को कैसे बचाएं? | Summer Eye Care Tips In Hindi

Eye Care In Summer तेज गर्मी ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिया है। बाहर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Healthy Drinks For Winter 5 ORAL CARE TIPS TO KEEP YOUR TEETH HEALTHY AND STRONG 5 AMAZING HEALTH BENEFITS OF KIWI FRUITS Know 5 Apple Cider Vinegar Benefits For Your Health Top 5 Best Memory Booster Foods