HOW TO USE THERMOMETER IN HINDI| WHAT IS THERMOMETER | TYPES
Table of Contents
अक्सर जब हम कभी डॉक्टर के पास जाते है तो सबसे पहले हमारे शरीर का तापमान की जांच करते है और तापमान मापने के लिए जिस Device का उपयोग करते है उसे Thermometer कहते हैं।
How To Use Thermometer |
आज हम इस अर्टिकल मे जानेंगे What is Thermometer, How To Use Thermometer, Types इन सभी चीजों के बारे मे ।
What Is Thermometer In Hindi / थर्मामीटर क्या है?
Thermometer एक उपकरण है जिसका उपयोग तापमान मापने के लिए करते हैं और डॉक्टर इसका उपयोग शरीर के तापमान को मापने के लिए करते है जिससे पता चल सके बुखार है या नही।
Thermometer का उपयोग जगह जगह अलग अलग रूप मे भी किया जाता है जैसे कोई चीज गरम है या ठंडी यह भी Thermometer से ही पता लगाया जाता है ।
Thermometer यह शब्द लैटिन के दो शब्द से मिलकर बना है जिसमें Thermo का अर्थ होता है ‘उष्मा’ और Metrum का अर्थ है ‘मापना’ यानी ‘Measure’ आर्थत तापमान मापने का उपकरण
एक थर्मामीटर में दो आवश्यक तत्व होते हैं जैसे
पहला सेंसर जो तापमान में बदलाव का पता लगाता है।
दूसरा उपकरण जो इसे पढ़ने वाले व्यक्ति को उस तापमान के बारे में बताता है।
Thermometer तापमान का मापन दो इकाइयों मे करता है पहला °Celcius और दूसरा °Fahrenheit
Types Of Thermometer In Hindi / थर्मामीटर के प्रकार
थर्मामीटर के मुख्यतः तीन प्रकार होते है
• Mercury Thermometer_ यह थर्मामीटर कांच की ट्यूब की तरह होता है। इसमें मरकरी (पारा) भरा हुआ होता है और कांच की ट्यूब के ऊपर सामान्य तापमान लिखे होते हैं।
अगर तापमान में बदलाव होता है तो मरकरी भी तापमान के हिसाब से फैलने या सिकुड़ने लगता है।
इस तरह शरीर के तापमान का पता लगाया जा सकता है. यह थर्मामीटर एक स्ट्रॉ या पाइप के जैसे आकार का होता है।
Mercury Thermometer |
• Digital Thermometer_यह थर्मामीटर आज सबसे अधिक उपयोग किया जाता है इसमें बुखार की स्थिति का आसानी से सही पता लगाया जा सकता है, बैटरी से चलने वाले इस थर्मामीटर में सेंसर और एलसीडी स्क्रीन (LCD Screen) होते हैं।
तापमान एलसीडी स्क्रीन पर आ जाता है। इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है और इसे इस्तेमाल करना भी आसान होता है। यह गिरने पर टूटता भी नहीं है।
इसका उपयोग हम घर पर भी कर सकते है इसे हम अपने First Aid Kit मे रख सकते हैं।
Digital Thermometer |
• IR Thermometer_ करोनाकाल मे सबसे अधिक IR थर्मामीटर का ही उपयोग तापमान मापने के लिए किया गया इसे Infrared Thermometer भी कहते हैं।
यह Thermometer Radiation से Body Temperature को Detect करता है । और यह Contact Free होता है जिससे किसी प्रकार का संक्रमण भी नही होता।
IR Thermometer से Body और Object दोनो का Temperature Measure कर सकते हैं।
IR Thermometer |
How To Use Thermometer in Hindi / थर्मामीटर का उपयोग कैसे करें
हमारे शरीर का तापमान लेने के लिए थर्मामीटर का उपयोग तीन तरीके से किया जाता है
• पहला तापमान मुँह से लिया जा सकता है
मुँह का (मुँह से) तापमान लेना, आमतौर पर 4 या 5 वर्ष की आयु के बच्चों में तापमान को मापने का सबसे अच्छा तरीका है। बच्चे निर्देशों को समझने और उनका पालन करने के लिए पर्याप्त बड़े होने चाहिए।
थर्मामीटर की नोक को जीभ के नीचे, मुँह के पीछे की ओर रखें।
होठों को मजबूती से दबाएं। थर्मामीटर को दांतों से न दबाएं।
थर्मामीटर में से बीप की आवाज आने तक पकड़कर रखें।
मुँह से थर्मामीटर निकालें, तापमान पढ़ें और रिकॉर्ड करें।
और जानें Glucometer का उपयोग कैसे करें
• दूसरा बदल यानी कांख से लिया जा सकता है
थर्मामीटर की नोक को कांख के केंद्र में रखें।
बांह को शरीर के बगल में दबाकर थर्मामीटर को पकड़कर रखें।
थर्मामीटर में से बीप की आवाज आने तक दबाकर रखें।
मुँह से थर्मामीटर निकालें, तापमान पढ़ें और रिकॉर्ड करें।
शरीर के तापमान मापने का यह सबसे आसान और सुविधाजनक प्रक्रिया है।
• तीसरा Forehead से तापमान की जाँच
इसमे तापमान माथे पर से Measure किया जाता है कोरोना काल मे सबसे अधिक इसी प्रक्रिया का उपयोग हुआ इसके लिए IR Thermometer का उपयोग किया जाता है।
इसमे सिर्फ आपको IR Thermometer को ON करके माथे पर लगाना होता है फिर कुछ Seconds मे ही यह तापमान बता देता है और उस Record कर लें।
How To Use Digital Thermometer In Hindi
आज के समय मे सबसे अधिक Digital Thermometer का उपयोग किया जाता है, अब देखते है डिजिटल थेर्मोमीटर कैसे करें
• अपने Digital Thermometer को ON करें।
• ON करने के बाद इसे अपने जीभ के नीचे (Under The Tounge) या अपने Under Arm मे रखें।
• अब क्लिक क्लिक आवाज आने का इंतजार करें।
• आवाज आने पर डिजिटल थेर्मोमीटर को निकाले
• निकालने के बाद Thermometer के LCD Screen पर Reading देखें।
तापमान मापते समय इन बातों का ध्यान रखें
~ अगर Mercury Thermometer का उपयोग कर रहे है तो उस कभी दाँतों से न दबाये
~ गर्म या ठंडे पेय पीने के बाद कम से कम 15 मिनट तक प्रतीक्षा करें।
~ सुनिश्चित करें कि आपके बच्चे के मुँह में कैंडी, चुइंग गम या भोजन न हो।
~ Thermometer को अच्छे से साफ कर लें
~ अगर मुँह मे छाले हो मुँह से तापमान न मापें तब बगल तापमान Measure करें
~ Digital Thermometer मे Click Sound आने तक Wait करें तभी Temperature Record करें।
~ IR Thermometer से मानते समय Forhead और Thermometer की दूरी 3cm से 5cm ही रखें।
Thermometer FAQs
Top Thermometer Brands In India
DR TRUST’S DIGITAL THERMOMETER
OMERON IR THERMOMETER
Thermometer FAQs
थेर्मोमीटर से बुखार बुखार कैसे मापा जाता है?
थेर्मोमीटर का उपयोग करके बुखार मापा जाता है इसका उपयोग आप इसे मुँह मे रखकर या Under Arm मे रखकर मापा जाता है। इसे 1-2 Min रखना होता है।
थेर्मामीटर के प्रकार कितने hain?
थेर्मामीटर के तीन प्रकार होते है
• Mercury Thermometer
• Digital Thermometer
• IR Thermometer
थेर्मामीटर का उपयोग कब किया जाता है?
Thermometer का उपयोग बुखार होने पर किया जाता है, इसका उपयोग Body Tempreture मापने के लिए किया जाता है।
Nice post
nice
,👍👍
Nice post
Thanks