FIRST AID KIT IN HINDI| USES | ITEMS | MEDICINE | FAQ

FIRST AID KIT IN HINDI

प्राथमिक उपचार हमारे लिए बहुत ही जरूरी है जिससे की हम अपने आप को अपने परिवार या किसी भी अन्य का प्राथमिक उपचार कर सकें । प्राथमिक उपचार के लिए हमारे घर मे First Aid Kit का होना बहुत जरूरी है।

First Aid Kit In Hindi
What is First Aid Kit In hindi

First Aid Kit होने से हम छोटे मोटे घाव, दर्द, कटने जलने, बुखार और भी छोटी मोटी समस्या से हम खुद ही ठीक कर सकते हैं ।

और First Aid Box आपातकाल परिस्थिति मे सबसे अधिक लाभ दायक है जब मेडिकल सुविधा उपलब्ध न हो ।

हम सही तरह से प्राथमिक उपचार करके किसी का जीवन भी बचा सकते हैं आज हम इस आर्टिकल मे आगे देखेंगे की First Aid Kit क्या है , उसमें किन किन चीजों की आवश्यकता है, उसका उपयोग कैसे करें इत्यादि ।

What Is First Aid In Hindi / प्राथमिक चिकित्सा क्या है?

किसी रोग के होने या चोट लगने पर किसी अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा जो सीमित उपचार किया जाता है उसे प्राथमिक चिकित्सा (First Aid) कहते हैं।

इसका उद्देश्य कम से कम साधनों में इतनी व्यवस्था करना होता है कि चोटग्रस्त व्यक्ति को समय से इलाज कराने की स्थिति में लाने में लगने वाले समय में कम से कम नुकसान हो।

कभी कभी प्राथमिक चिकित्सा घायल व्यक्ति की जान भी बचा सकता है ।

What Is First Aid Kit In Hindi?

First Aid Kit यह जरूरी kit है जिसमे हमें आपातकाल की स्तिथि मे उपयोग की जानें वाली दवाइयाँ, उपकरण, और सुरक्षा के कुछ समान होते हैं जिनका उपयोग हम घर पर होने वाली छोटी मोटी समस्या से बचने के लिए और गंभीर स्थिति को टालने के लिए करते हैं ।

सही तरीके से इसका उपयोग करके घायल व्यक्ति की जान भी बचाई जा सकती है और अपने घर पर ही छोटे मोटे चोट, घाव आदि को ठीक किया जा सकता है ।

और जानें Pulse Oximeter का उपयोग कैसे करें और क्यों

First Aid Kit कहाँ कहाँ उपयोग की जाती है?

हम First Aid Kit का उपयोग जरूरत के हिसाब से करते हैं जैसे इसका उपयोग

• First Aid Kit For Home (घर के लिए)

• First Aid Kit For Traveling ( यात्रा के लिए)

• First Aid Kit For School (स्कूल के लिए)

• First Aid Kit For Office (ऑफिस के लिए)

• First Aid Kit For Sports (खेलने के लिए)

First Aid Kit Box Items / First Aid Box के लिए आवश्यक चीजें

इस Box मे हम जरूरत के हिसाब से चीजें रखी जाती है जैसे अगर खेल के मैदान पर इसका Use करना है तो उसमे Painkiller Spray का होना जरूरी है घर पर तो हम Painkiller Cream का भी उपयोग कर सकते हैं, पर कुछ Basic चीजें होना जरूरी होता है।

First Aid Kit Items

1) BANDAGE_ अक्सर जब हम घर मे कुछ कर रहें होते है तो कभी कभी कट लग जाता है और ऐसे समय Bandage का हमारे First Aid Kit मे होना बहुत जरूरी है।

घाव को खुला रखने से उसमे infection होने का खतरा रहता है और Bandage को घाव को Infection से बचाने के लिए उपयोग करते हैं और यह हमारे First Aid Box मे जरूर होना चाहिए ।

2) COTTON GAUGE_इसे आसान शब्दों मे हम पट्टी भी कहते है जो हमें चोट लगने पर लगाई जाती है यह भी हमारे First Aid Box मे होना जरूरी है इसका उपयोग चोट लगने पर उसे रुई पर दवा लगा के बाधने के काम आता है।

इसके साथ ही Box मे Cotton Ball यानी रुई भी रखें जो घाव को साफ करने के लिए उपयोग की जाती है। इसके साथ ही Box मे एक कैंची भी रखें जिसका उपयोग दवाइयाँ या पट्टी को काटने के लिए करते हैं ।

3) ANTISEPTIC CREAM_Antiseptic Cream Bacteria को मारता है इसका उपयोग कटने या छिलने पर करते है जिससे की घाव पर Bacteria के खतरा कम हो।

कटने या छिलने पर उसको पहले साफ पानी से या Antiseptic Liquid जैसे Dettol Savlon से धो ले फिर Antiseptic Cream(Betadine) का इस्तेमाल करें।

4) THERMOMETER_ घर मे अचानक किसी के शरीर का तापमान बढ़ जाए यानी बुखार आये तो उस समय Thermometer बहुत उपयोगी साबित होता है, Thermometer का उपयोगी शरीर के तापमान को मापने के करते हैं यह अपने First Aid Kit मे जरूर रखें ।

5) GLOVES_First Aid Kit मे दस्ताने का होना भी जरूरी है क्योंकि जब किसी घायल का आप प्राथमिक उपचार कर रहें तो उस समय आप को कोई Infection न हो इसके लिए Gloves पहनना और हमारे किट मे होना जरूरी है।

6) FORCEPS_शरीर मे कांच या कुछ चुभ जानें पर Forceps यानी चिमटी का उपयोग किया जाता है।

First Aid Kit Medicine / First Aid Kit की आवश्यक दवाइयाँ

हमारे सभी प्रकार के First Aid Box मे कुछ जरूरी दवाइयों का होना बहुत जरूरी है ये दवाइयाँ हमें छोटी मोटी परेशानियों से बचा सकते हैं ।

First Aid Kit

1) PAINKILLERS_ दर्द निवारक दवाइयाँ हमारे First Aid Kit मे होना बहुत जरूरी है इनका उपयोग शरीर मे दर्द होने पर करते है इसमें Diclofenac या Aceclofenac का उपयोग कर सकते हैं।

2) ANTIPYRETICS_ये वो दवाई होती है जो बुखार को कम करने के लिए उपयोग मे लाई जाती है इसके लिए Paracetamol का उपयोग करते हैं ।

3) ANTACIDS_जब हमारा खानपान न ठीक हो तो हमें एसिडिटी की समस्या होती है ऐसे मे हमारे First Aid Box मे Antacids की गोलिया या Syrup का होना जरूरी है जो एसिडिटी को कम करते हैं ।

4) ANTIALLERGIC_कुछ लोगों को एलर्जी के कारण छींके आनी या बदन मे Itching होना शुरू हो जाता हैं। ऐसे में इन्हें रोकने के लिए आपके फर्स्ट एड बॉक्स में एंटीहिस्टामाइन होना बेहद जरूरी है।

5) PAINKILLER SPRAY_मांसपेशियों मे दर्द,पीठ मे दर्द, पैरों या कमर मे दर्द होना भी बहुत आम समस्या है इसके लिए First Aid Box मे स्प्रे रख सकते हैं, या दर्द निवारक के रूप मे बाम को भी रख सकते हैं।

6) ELECTRAL_गर्मियों के मौसम मे अक्सर Dehydration की समस्या होती है ऐसी स्थिति से बचने के लिए Electral Powder जरूरी है। इसे पानी मे घोलकर पीने से शरीर मे Electrolyte का Balance बना रहता है और शरीर Hydrated रहती है।

इन सबके अलावा जलने के लिए Burnol और और मुँह के छालो की दवाइयाँ भी रख सकते हैं ।

First Aid Kit का उपयोग कब करें

इस किट का इस्तेमाल घर या फिर बाहर इन समस्याओं के लिए कर सकते हैं जैसे

• बुखार होने पर

• कट लग जानें पर

• दर्द होने पर

• खरोच या छिल जानें पर

• मोच आ जानें पर

और जानें GLUCOMETER का उपयोग कैसे करें

First Aid किट घर पर कैसे बनाये/How to Make First Aid Kit At Home In Hindi

First Aid Kit
 

किट बनाने के लिए एक प्लास्टिक का Transparent Box खरीदें ताकि उसमे रखी चीजें आसानी से देख सकें ।

किट मे सभी प्राथमिक उपचार की आवश्यक चीजें रखें और First Aid Kit को बच्चों से दूर रखें।

First Aid Kit बनाने के बाद उसको ऐसी जगह रखें जहाँ से जरूरत पड़ने पर आसानी से मिल सके।

First Aid Box की दवाइयाँ समय समय पर Check करते रहें और Expiry Medicine को किट से निकाल दें ।

BUY FIRST AID BOX

FAQ

फर्स्ट एड बॉक्स में क्या क्या होना चाहिए?

First Aid Kit मे प्राथमिक उपचार के लिए Bandage, Antiseptic Cream, Painkiller Spray एंड Tablet, Antacids आदि होनी चाहिए।

फर्स्ट ऐड का 3 सूत्री नियम कौन सा है?

First Aid का पहला उद्देश्य घायल और घायल व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करना है। प्राथमिक उपचार का दूसरा उद्देश्य किसी घायल व्यक्ति की स्थिति को संभालना है। तदनुसार सांस लेने में परेशानी और संक्रमण आदि से बचने के लिए सीपीआर देना। तीसरा उद्देश्य स्वास्थ्य बिगड़ने से पहले तुरंत अस्पताल ले जाना है।

प्राथमिक उपचार के कितने उद्देश्य है?

प्राथमिक उपचार के तीन उद्देश्य होते हैं। पहला जीवन संरक्षण, दूसरा स्थिति को ज्यादा खराब होने से बचाना व तीसरा रोग मुक्त होने में सहायता करना। यदि रक्तस्राव होता हो तो बंद करने का उपाय करें।

विश्व प्राथमिक उपचार दिवस कब मनाते हैं

विश्व प्राथमिक उपचार दिवस सितम्बर के दूसरे शनिवार को मनाते हैं । इसकी शुरुआत सन् 2000 मे हुई थी ।

First Aid Kit क्यों बनाते है? 

First Aid Kit बनाने का उद्देश्य आपातकाल स्थिति मे प्राथमिक उपचार के लिए बनाते है और इसका उपयोग हम अपने घर,गाड़ी और स्कूल आदि मे भी रख सकते है और इसका उपयोग चोट लगने, खरोच आने, बुखार आने, दर्द होने पर करते हैं।

About Abhishek

Abhishek Is Pharmacy Graduate Who Very Passinate About The Blogging. Hel Love To Gain The Information and Share with The People In Easy Manner. His Hobbies Is Reading Books And Listening Music. Pharmacist By Profession Blogger By Passion Health is Everything.

Check Also

HOW TO USE GLUCOMETER AT HOME IN HINDI | BENEFITS | PRICE | TOP BRANDS

HOW TO USE GLUCOMETER AT HOME IN HINDI Glucometer यह एक Medical Device है जिसका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Healthy Drinks For Winter 5 ORAL CARE TIPS TO KEEP YOUR TEETH HEALTHY AND STRONG 5 AMAZING HEALTH BENEFITS OF KIWI FRUITS Know 5 Apple Cider Vinegar Benefits For Your Health Top 5 Best Memory Booster Foods