How To Use Pregnancy Test Kit At Home In Hindi
Table of Contents
Pregnancy Test Kit: आप लोगों ने TV पर ये Advertisement तो देखा ही होगा जिसमें नायिका कहती है “माँ होने का एहसास होता है कुछ खास” और ये सही बात भी है तो उसमें नायिका क्या करती है जिसके उसे खास एहसास होता है तो नायिका Pregnancy Test Kit की मदद से अपनी Pregnancy Test करती है।
आज Pregnancy Test करना बहुत आसान हो गया है आप अपने घर पर ही Pregnancy Test कर सकते है और ये Kit बड़ी आसानी से आपको किसी भी Chemist पर मिल जायेगा तो चलिए आज हम जानते है Pregnancy Test क्या है और उसके उपयोग से जुड़ी खास बातें!
प्रेगनेंसी टेस्ट क्या है – What is Pregnancy In Hindi
Pregnancy Test एक प्रकार की जाँच है जिसमें की ये पता चलता है की महिला Preganant है या नही बहुत से लोगों को समय पर पीरियड्स न आने पर प्रेग्नेंट होने का डर सताने लगता है और खासकर उन्हे जिन्होंने Unprotected Intercourse किया हो और उस समय पीरियड्स मिस होने पर अधिक चिंता होती है और वे इसका सिर्फ अनुमान लगा पाते है।
आप गर्भवती हुए है या नही इसका पता आपको प्रेगनेंसी टेस्ट करने के बाद ही पता चलता है और इसलिए Pregnancy Test करते हैं।
प्रेग्नेसी की जांच कैसे करें – How To Use Pregnancy Kit In Hindi
Pregnancy Test Kit का उपयोग करना बहुत ही आसान होता है पर अलग अलग Pregnancy Kit मे कुछ तरीको मे अंतर हो सकता है तो Pregnancy Kit Use करते समय उसपर दिये Instruction को जरूर पड़ें। (How To Use Prega News)
Step 1_ Pregnancy Test Kit के Packet को खोले और उसके अंदर के सामान को बाहर निकालें
Step 2_ एक साफ और सुखा कंटेनर लें.
Step 3_ अब आप जाँच के लिए Urine को किसी कंटेनर मे Collect करें।
Step 4 अब Collect कीये हुए यूरिन को Dropper की मदद से Test Card पर 3 Drop Urine Sample डालें ।
Step 5_ Test Card मे यूरिन डालने के बाद 2-3 मिनट Result का Wait करें।
Step 6_ 2-3 मिनट बाद Result देख पता करे की आप Pregnant है या नही ।
कैसे पता करें की प्रेग्नेंट है या नही?
• अगर आपके टेस्ट करने के कुछ समय बाद टेस्ट कार्ड पर 2 Lines आते है तो इसका मतलब है Test Positive है मतलब की आप गर्भवती यानी की Pregnant हैं।
• अगर टेस्ट करने के बाद टेस्ट कीट पर 1 line आती है जिसका मतलब है Test Negative और आप Pregnant नही हैं ।
• और अगर आपके टेस्ट करने के बाद Pregnancy Test Kit पर कोई भी Lines नही आये तो इसका मतलब है Test Invalid है । जिसका मतलब आपने टेस्ट सही से नही किया या फिर Pregnancy Test Kit मे Problem है।
प्रेग्नेंसी टेस्ट कीट कैसे काम करता है- How Do The Pregnancy Test Kit Works
जब आप Male Sperm और Female Ovum Fertilize हो जाते है तो यह Zygote बनाते है और फिर ये Fertilized Egg Uterus मे जाकर Impltant होता है।
फिर यह एक Hormone बनाता है जिसका नाम है HCG (Human Chorionic Gonadotrophin) और बाद मे यह Hormone Urine मे भी निकलता है।
Pregnancy Test Kit इसी HCG Hormone को Detect करता है और बताता है की आप प्रेग्नेंट है या नही।
प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही समय क्या है ?
Pregnancy Test आप किसी भी समय कर सकते है सुबह या शाम पर अगर आप दोपहर या शाम को टेस्ट करते है तो हो सकता है आपने खूब पानी या फिर चाय या कोई अन्य Liquid पिया हो जिससे आपके Result गलत आ सकते है।
सुबह का समय प्रेगनेंसी की जाँच करने के लिए सबसे अच्छा है क्योंकि इस समय यूरिन मे HCG का Level सबसे अधिक होता है जिससे Pregnancy Kit असानी से Detect कर सकता है और सही Result मिलता है।
प्रेगनेंसी टेस्ट करने मे कितना समय लगता है
Pregnancy Test Kit से प्रेग्नेसी की जाँच करने मे अगर देखे तो Test करने से लेकर Result आने तक कुल लगभग 8-10 मिनट लगता है ।
जिसमे यूरिन Sample Test Kit मे डालने के बाद Result आने के लिए 1-3 मिनट या अधिक से अधिक 5 मिनट लगते है।
प्रेगनेंसी टेस्ट कीट के दाम – Pregnancy Test Kit Price
Pregnancy Test का जाँच करना तो आसान है और साथ ही इसका दाम भी कम है अगर इसकी दाम की बात करें तो यह ₹ 40 से लेकर ₹ 120 तक है ।
Pregnancy Test Kit आपको किसी भी Medical या Online Pharmacy मे बड़ी आसानी से मिल सकता है। और इसके लिए किसी Doctor के Prescription की आवश्यकता नही है।
Pregnancy Test Kit Brands In India
1.Prega News One Step Urine HCG Pregnancy Test
2) i-can One Step Pregnancy Test Device