Limcee Tablet Uses
Table of Contents
Limcee Tablets: Limcee Tablets यह कोरोना के समय सबसे अधिक प्रचलन मे रहने वाली टैबलेट है। लोग बड़ी मात्रा मे इसका उपयोग अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए कर रहे थे। Limcee यह हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी Vitamin की टैबलेट है जो डॉक्टर के सलाह या मेडिकल पर Pharmacist की सलाह से ले सकते है।
Limcee Tablets क्या है (What Is Limcee Tablet In Hindi)
Limcee Tablet यह एक Vitamin C की टैबलेट है जो शरीर मे Vitamin C की कमी होने पर ली जाती है। इसमे Vitamin C 500 mg होता है और Vitamin C को Ascorbic Acid के नाम से भी जानते है।
Limcee Tablet को बिना पानी के लिया जाता है इसे आप टाफ़ी की तरह ले सकते है क्योकि यह Chewable Tablets( Vitamin C Chewable Tablets) है।
Limcee Tablets Uses In Hindi जानने से पहले ये जानें ले की यह टैबलेट कौन बनाता है तो Limcee Tablet बनाने वाली कंपनी का नाम है Abbott Pharmaceuticals
Limcee Tablets Orange Flavour मे उपलब्ध है। लिम्सी टैबलेट हमारे शरीर मे Vitamin C की कमी को दूर करती है और साथ ही यह इम्यूनिटी को भी मजबूत करने मे सहायक है।
विटामीन सी क्या है (What Is Vitamin C In Hindi)
Vitamin C यह एक Water Soluble Vitamin है, जो हमारे त्वचा, हड्डियों, दातों और साथ हमारे Immunity के लिए बहुत ही लाभदायक है।Vitamin C को Ascorbic Acid भी कहते है।
इसमे अच्छी मात्रा मे Antioxidant पाए जाते हैं।Antioxidant हमारे शरीर मे बनने वाले Free Redical से बचाता है, ये Free Redical हमारे Cells को Damage करते है यदि ये फ्री रेडिकल अधिक जमा हो जाए तो यह बहुत सी बीमारियों का कारण भी बनता है। Antioxidant हमें इनसे बचाता है ।
Limcee Tablet मे मौजूद Vitamin C हमारे लिए बहुत ही लाभकारी है पर शरीर मे इसकी कमी से बहुत समस्या होती है जैसे,
• त्वचा संबंधी समस्या
• बालों का झड़ना
• Immunity कमजोर होना
• स्कर्वी रोग होना आदि।
और जानें BEST VITAMIN C RICH FOODS
Limcee Tablet Uses In Hindi (लिम्सी टैबलेट के उपयोग क्या है)
Limcee Tablet यह एक बहुत ही अच्छा Vitamin C Suppliment है जो शरीर मे Vitamin C की कमी को पुरा करता है और इसके अनेको फायदे (Limcee Tablet Benefits) है।
1) Boost Immunity
किसी भी व्यक्ति की कमजोर इम्यूनिटी अनेको बीमारियों को बढ़ावा देती है ऐसे में हमे हमारे इम्यूनिटी को मजबूत रखना आवश्यक है और इसमे Vitamin C हमारी सहायता कर सकता है।
लिम्सी टैबलेट के फायदे यह है की इसमे मौजूद Vitamin C हमारे शरीर मे वादी बनाने मे सहायता करता है जिससे हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है और साथ ही यह शरीर के लिए हानिकारक Free Redicals को भी Kill करता है।
2) Good For Skin
Limcee Tablet हमारे त्वचा के लिए भी फायदेमंद है यह हमें Pimple और Acne जैसे त्वचा संबंधी समस्या से बचाता है। और साथ ही अच्छा Antioxidant होने के कारण यह हमे Ageing की समस्या से भी बचाता है।
3) Prevent Scurvy
स्कर्वी यह एक बीमारी है जो हमारे शरीर मे Vitamin C की कमी होने से होती है और Limcee Tablet मे अच्छी मात्रा मे Vitamin C होता है जिसके सेवन से हमारे शरीर मे Vitamin C की कमी पूरी होती है और यह स्कर्वी से बचाने मे लाभकारी है।
4) Good For Bones
Limcee Tablet Benefits in Hindi हमारे हड्डियो के लिए भी है। आजकल खराब खानपान और Unhealthy Lifestyle के कारण हड्डियो से जुड़ी समस्या भी बहुत आम हो गई है ऐसे मे यह फायदेमंद है।
Limcee Tablet मे मौजूद Vitamin C हमारे शरीर मे Collagen के निर्माण को बढ़ता है जो हड्डियों को मजबूत करने मे सहायक है।
और जानें Supradyn Tablet के बारे में
Limcee Tablet Usage in Hindi
Limcee Table यह एक Chewable Tablet है जिसे आप आसानी से Chew कर सकते है। इसके लिए पानी की जरूरत नही है।
इसका सेवन आप रोजाना एक टैबलेट ले सकते है।
यदि आप प्रेग्नेंट है या किसी तरह के बीमारी का सामना कर रहे है तो इसके सेवन से पहले डॉक्टर की परामर्श जरूर लें।
Limcee Tablets Side Effects In Hindi
Limcee Tablet Ke Fayde तो हैं पर अगर आप इसका Misuse या Over Use करेंगे तो कुछ नुकसान भी हो सकते है जैसे,
• मतली
• दस्त
• उल्टी
• पेट मे ऐठन
• डाइरिया
Limcee Tablets Price In Hindi
Limcee Tablet Ke Fayde तो इतने है तो अब यह जानना भी जरूरी है की इसकी कीमत कितनी है?
Limcee Tablet Price _ ₹ 22/Strips
Limcee Vitamin C Tablet
Brand Name | Limcee |
Composition | Ascorbic Acid 500 Mg |
Therapy | Vitamin |
Uses | Immunity Booster, Vitamin C Deficiency |
Route Of Administration | Oral |
Dose | Once In Day |
Tablet Type | Chewable |
Flavours | Orange |
Price | ₹22 |
Company | Abbott Pharma |
LIMCEE TABLET FAQs
विटामिन सी की गोली कब लेनी चाहिए?
Vitamin C की गोली शरीर मे Vitamin C की कमी होने या इम्यूनिटी कमजोर होने पर लेनी चाहिए।
लिम्सी टैबलेट खाने से क्या फायदा होता है?
Limcee Tablet खाने से शरीर मे Vitamin C की कमी पूरी होती है और साथ ही इम्यूनिटी मजबूत होती है
क्या त्वचा के लिए limcee अच्छा है?
हाँ, Limcee त्वचा के लिए फायदेमंद है। यह एक अच्छा Antioxidant है जो आपको फ्री रेडिकल से बचाता है और साथ ही Collagen का भी निर्माण करने मे सहायक है