What Is Pulse Oximiter | How To Use | Benefits | Price

WHAT IS PULSE OXIMETER IN HINDI

आज कोरोना महामारी बड़ी तेजी से दुबारा अपने पैर पसार रहा है भारत मे रोजाना लगभग 1 लाख से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहें हैं।

आज हॉस्पिटल मे लोगों को जगह नही मिल रही इस समय कोरोना से बचने के लिए जरूरी चीजें भी आसानी से नही मिल रही है, ऐसे मे लोगों की जिम्मेदारी है की वो अपना और अपने परिवार का ध्यान खुद रखें ।

What Is Pulse Oximiter

इस कोरोना से बचने के लिए बहुत सी चीजें उपयोग की जा रही है जैसे Immunity Booster Suppliments, Hand Sanitizer, Mask, Gloves इत्यादी आज इनमें एक और चिज बहोत Commonly Use हो रही है वो है Pulse Oximeter

हम किसी भी हॉस्पिटल या क्लिनिक मे अगर आज किसी भी परेशानी के लिए जाते है तो दो चीजें हमें डॉक्टर के पास जानें से पहले Check की जाती है

पहला है Thermal Screening के द्वारा हमारा तपमान (Body Temperature) और दूसरा Pulse Oximeter के द्वारा शरीर का आक्सीजन Level जिससे की पता चल सके की कोरोना के Symptoms तो नही है ।

इस बीमारी मे सबसे अधिक हमारे Respiratory System पर असर पड़ता है शरीर मे आक्सीजन की कमी होने लगती है और हमें अपने Prevention यानि बचाव के लिए समय समय हमारे शरीर का आक्सीजन लेवल चेक करना जरूरी है ऐसे मे Pulse Oximeter एक सहायक मशीन के रूप मे कार्य कर रहा है।

आज डॉक्टर भी लोगों को सलाह दे रहें है लोग शरीर का आक्सीजन लेवल Oximeter से Monitor करते रहें। और यह मशीन एक घर मे उपयोग किये जानें वाला उपयोगी मशीन हो गया है।

पल्स ओक्सिमीटर क्या होता है/ What is Pulse Oximeter in Hindi

यह एक डिजिटल डिवाइस है जिसका उपयोग हमारे Blood मे आक्सीजन स्तर का पता करने के लिए उपयोग किया जाता है । इसे PPO यानी Portable Pulse Oximeter भी कहते है। 

यह एक Clip के जैसा मशीन है जिसमे डिजिटल डिस्प्ले लगा होता है जो Readings बताने मे Help करता है। इसे Finger मे मे लगाया जाता है इससे टेस्ट मे किसी प्रकार का दर्द नही होता ।

Pulse Oximeter
Image Source_Wikipedia

आज कोरोनाकाल मे बहुत से लोग Home Isolation मे हैं उनके लिए यह काफी लाभदायक है । यह हमारे शरीर मे Oxygen Saturation Level (Spo2) को मापने मे मदद करता है इसी कारण आज बाजार मे पल्स ओक्सिमीटर की Demand बढ़ गयी है ।

Saturation Level  के साथ ही यह हमारा पल्स रेट (Pulse Rate) भी Measure करने मे मदद करता है। इसे फिंगर पर लगाने के साथ ही Toes और Earlobe पर भी लगाकर टेस्ट कर सकते है ।

कितना होना चाहिए आक्सीजन लेवल? 

हमारे शरीर मे Normal Oxygen Level 95% या उससे ज्यादा होता है। अगर व्यक्ति किसी तरह के Lung की परेशानी से ग्रसित है तो उनमें यह लेवल 90% तक Normal माना जाता है।

अगर Oxygen Level 94% से नीचे हो तो हमें थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है ऐसे मे हॉस्पिटल जाये या तो डॉक्टर को जरूर दिखाये।

             Buy Pulse Oximiter

कैसे काम करती है पल्स ओक्सिमीटर/ How Pulse Oximeter Works? 

जब Pulse Oximiter अंगुली मे लगाने के बाद उसे Start करते है तब उसमे एक Light जलती है। यह त्वचा पर लाइट छोड़ ता है इससे वह Blood Cells के रंग और उसके मूवमेंट को Detect करता है। 

Blood के जिस हिस्से मे आक्सीजन की मात्रा ठीक होता है  वे चमकदार लाल दिखाई देते है और बाकी के गहरे लाल दिखाई देते है ।

चमकदार लाल और गहरे लाल Blood Cells के अनुपात के आधार पर ही Oximeter आक्सीजन लेवल का अनुपात कैलकुलेट करता है और वो Reading Display करता है।

Pulse Oximeter

पल्स ओक्सिमीटर उपयोग /Pulse Oximeter Uses

• इसका उपयोग आक्सीजन का स्तर चेक करने के लिए करते है ।

• इसका उपयोग Inpatient (IPD) और Outpatient (OPD) दोनों जगह करते है ।

• इसका उपयोग Asthama और COPD के मरीजों मे आक्सीजन लेवल Measure करने के लिए करते है ।

Ventilator लगे मरीजों के आक्सीजन लेवल को Evaluate करने मे मदद करता है।

• कोरोना मे भी यह मददगार है इसके द्वारा हम घर पर रह कर आक्सीजन लेवल को चेक कर सकते है और यह Home Isolation वाले लोगों के लिए आक्सीजन Level Monitor करने मे कारगर है ।

 “Covid-19 Vaccination Registration: पूरी जानकारी”

टेस्टिंग के दौरान रखें ध्यान / Tips to Use Pulse Oximeter

जब भी आप Pulse Oximiter का उपयोग कर रहे हो उसका उपयोग सही तरीके से करें और अगर लगे तो खरीदने से पहले डॉक्टर, फार्मासिस्ट या नर्स से उपयोग करना सिख लें । उपयोग करते समय इन बातों का ध्यान रखें

√ जिस उंगली से Reading ले रहें हो उसपर किसी प्रकार का रंग न लगा हो।

√ आपके उंगली पर Artificial Nails न हो और नाखून लम्बे न हो

√ हाथ ठंडे न हो 

√  मरीज का ब्लड सर्कुलेशन खराब न हो

√ चेक करने के पहले स्मोकिंग न करें

√ चेक करते समय Body Calm रखें किसी प्रकार से Excited न रहे।

और पढ़ें मास्क पहनना क्यों है जरूरी? 

पल्स ओक्सिमीटर की कीमत / Pulse Oximeter Price

आज के इस कोरोनाकाल मे Pulse Oximeter बहुत ही उपयोगी डिवाइस है। जिसकी कीमत अलग अलग कंपनी के अलग अलग है, इसकी कीमत (Pulse Oximeter Price) ₹300 से लेकर 3500 तक के Range मे है ।

यह किसी भी Medical Shop और Medical Equipment Shop मे उपलब्ध होता है साथ ही यह Online Plateform Amazon और Flipkart पर भी उपलब्ध होता है।

  Buy Pulse Oximeter

Conclusion_Pulse Oximeter आज के समय मे बहुत ही उपयोगी डिवाइस है जिसका उपयोग करके ब्लड मे आक्सीजन लेवल और Pulse Rate का पता लगाया जा सकता है ।

इसका उपयोग बड़े आसानी से अपने घर पर भी किया जा सकता और आक्सीजन लेवल Monitor कर सकते है ।

    

 

About Abhishek

Abhishek Is Pharmacy Graduate Who Very Passinate About The Blogging. Hel Love To Gain The Information and Share with The People In Easy Manner. His Hobbies Is Reading Books And Listening Music. Pharmacist By Profession Blogger By Passion Health is Everything.

Check Also

HOW TO USE GLUCOMETER AT HOME IN HINDI | BENEFITS | PRICE | TOP BRANDS

HOW TO USE GLUCOMETER AT HOME IN HINDI Glucometer यह एक Medical Device है जिसका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Healthy Drinks For Winter 5 ORAL CARE TIPS TO KEEP YOUR TEETH HEALTHY AND STRONG 5 AMAZING HEALTH BENEFITS OF KIWI FRUITS Know 5 Apple Cider Vinegar Benefits For Your Health Top 5 Best Memory Booster Foods