हेल्थ इन्शुरन्स क्या है, लाभ, प्रकार, आवश्यकता – Health Insurance in Hindi
Table of Contents
आज जहाँ कोरोना महामारी पुरे विश्व मे हाहाकार मचा रखा है और पुरे विश्व को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है की स्वास्थ्य ही सब कुछ है और शायद यही कारण है की लोग आज अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हो रहे है।
भारत मे आज भी बड़ी संख्या मे ऐसे लोग है जो की बीमारियों मे अपनी पूरी जमापूँजी होस्पिटल मे खर्चा कर देते है और ऐसे लोग भी है जो पैसे खर्च के डर से बड़ी बीमारियों इलाज भी नही करवाते और कितनों को तो बीमारियों के इलाज के लिए कर्ज भी लेना पड़ जाता है।
हमारा स्वास्थ्य ही हमारा सबसे बड़ा धन है पर अगर यह खराब हो जाए तो एक Common Man सारी संपति भी दाव पर लग जाती है इसलिए हमें इन Financial Trouble से बचने के लिए हमारे लिए एक Health Insurance का होना जरूरी है।
आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जीवनशैली, खराब खानपान, प्रदूषण आदि अनेकों बिमारियाँ पैदा कर रही है और ये बीमारियाँ कभी भी बता कर नही आती इसके लिए हमें पहले से तैयार रहना चाहिये । हमारे पास एक Health Insurance तो होना चाहिए।
आज जितने तेजी से बिमारियाँ बढ़ रही है उससे कही अधिक तेजी से Medical Bills बढ़ रहे जो की एक Common Man के लिए मुश्किल पैदा कर देता है ऐसे मे Health Insurance हमारे काम आता है।
WHAT IS HEALTH INSURANCE IN HINDI / हेल्थ इंसुरंस क्या है?
हेल्थ इंसुरंस एक ऐसा करार (Contract) होता है जिसमें Insurance कंपनी आपके बीमार होने पर आपके चिकित्सा खर्चो का भुगदान होस्पिटल को करती है।
इसमे आपके होस्पिटल मे भर्ती होने, Treatment, Surgery, Organ Transplantation आदि का खर्च Insurance कंपनी उठाती है।
इसके लिए आपको Insurance Company को निर्धारित समय पर निर्धारित Premium देना होता है यह Monthly या Yearly देना होता है।
Health Insurance Plans आप अपने लिए, अपनी पत्नी, बच्चे, और अपने माता-पिता के लिए भी ले सकते हैं इसके
अलावा भी अगर आप चाहे तो परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भी ले सकते हैं।
WHY HEALTH INSURANCE IS NECESARY/ हेल्थ इंसुरंस की आवश्यकता क्यों है?
आज तेजी से बढ़ते Medical Bills हमें Financial Trouble मे डाल सकते है हमें अपनी पूरी जमापूँजी होस्पिटल मे ही खर्च करना पड़ सकता है ऐसे आर्थिक संकट से बचने के लिए हेल्थ पॉलिसी का होना जरूरी है जो हमें बीमारी के समय आर्थिक संकट से बचा सकता है।
Medical उपचार परिवार पर आर्थिक बोझ डालता है इससे भी आप बच सकते हैं साथ ही आप पैसे की कमी न होने से अच्छा उपचार भी ले सकते हैं।
HEALTH INSURANCE TYPES IN HINDI / हेल्थ इंसुरंस के प्रकार
हम अपने जरूरत के हिसाब से हेल्थ पॉलिसी का चुनाव कर सकते हैं पर मुख्यतः Health Insurance 2 प्रकार के होते हैं,
पहला Individual Health Policy जिसमे हम अपने खुद के लिए लेते है और दूसरा होता है Flotter Health Policy जिसमे हम खुद के साथ साथ परिवार के लिए भी लेते है।
इसके अलावा Policy Company Customer के सुविधा के हिसाब से अलग अलग Policy Divide करते हैं।
HEALTH INSURANCE लेते समय इन बातों का ध्यान रखें
• अच्छी Health पोलिसी का चुनाव करें।
• ऐसी Policy का चुनाव करें जिसमे ज्यादा Capping न हो।
• Company का Policy Claim Settlelement का Record (Ratio) अच्छा हो।
• Policy मे आपके आसपास के Hospitals रहें।
• इसका ध्यान रखें कंपनी Cashless सुविधा प्रदान करें।
• जो हेल्थ इंसुरंस ले रहे है उसकी अच्छी जानकारी ले लें।
कितने तक की हेल्थ इंसुरंस लें?
आज बीमारियों से तेज तो होस्पिटल के खर्चे बढ़ रह है हम अपने अपनी सुविधा से Policy ले सकते है फिर भी हमें कम से कम 5 लाख तक का हेल्थ इंसुरंस लेना चाहिए ताकि हमें Financial परेशानी का सामना न करना पड़े ।
अगर घर मे पहले से किसी को कुछ बीमारी है तो हम Policy के Amount को बढ़ा भी सकते हैं। और अपने ऊपर Dependent माता-पिता के लिए तो जरूर Health Insurance ले कर रखें।
HEALTH INSURANCE BENEFITS IN HINDI / हेल्थ इंसुरंस के फायदे
~ आर्थिक परेशानी से बचाता है।
~ आपके Savings को भी बचाता है।
~ गंभीर बीमारियों से लड़ने मे सहायता करता है।
~ हेल्थ इंश्योरेंस कराने पर टैक्स में छूट भी मिलती है और आप इसका फायदा ले सकते है। आयकर भुगतान अधिनियम के सेक्शन 80डी के तहत हेल्थ इंश्योरेंस पर लोगों को एक निश्चित राशि तक छूट दी जाती है।
~ कुछ Policy हमें Health Checkup का भी Option देते है जो हमारे लिए लाभदायक है।
CONCLUSION
Health Insurance हमारे लिए एक प्रकार से अच्छा निवेश है जो हमें बीमारी के समय आर्थिक परेशानीयों से बचाता है।
आर्थिक परेशानी से बचने के लिए अपने और परिवार के लिए हेल्थ इंसुरंस जरूर लें।
हेल्थ इंसुरंस आप अपने हिसाब से ले पर कम से कम 5 लाख की लें ताकि मुश्किल वक्त मे काम आ सकें।
हमारी यह Site कोई Insurance Site नही है पर यह Topic आपके फायदे और स्वास्थ्य से Related है तो हमने इसपर Article लिखना जरूरी समझा क्युकी आज बहुत लोगों के पास Insurance तो होते है पर Health Insurance बहुत कम लोगों के पास होता है।
Very nice
Very nice information
Nice information 👍