What Is Peptic Ulcer In Hindi
Table of Contents
यह एक हमारे पेट संबंधी बीमारी है। जिसमें पेट के भीतरी परत मे छाले हो जाते है और अगर इसे सही समय पर ठीक न किया जाय तो यह घाव का रूप ले लेता है। इसे पेट के छाले भी कहते है।
हमारे खानपान की अनियमित दिनचर्या से भी पेट मे एसिड बनता है जो इस Peptic Ulcer को बढ़ाने मे मदद करता है। इस बीमारी मे पेट दर्द, उल्टी, भूख न लगना जैसी समस्या होती है।
Types of Peptic Ulcer In Hindi
Peptic Ulcer तीन प्रकार के होते है
1) Gastric Ulcer_यह पेट मे होता है।
2) Esophagal Ulcer_यह आहार नलिका मे होता है।
3) Duodenal ulcer_यह Small intestine(आंतो) मे होता है।
Causes Of Peptic Ulcer In Hindi
Peptic Ulcer होने के मुख्य कारण Helicobacter Pylori (H.Pylori) Bacteria है जो हमारे पेट मे मौजूद होता है। पेट मे अधिक Acid (HCL) का Secretion होने से भी पेट की परतें Damage होती है।
अधिक मात्रा मे Non Steroidal Antiinflammatory Drugs(NSAIDs) जैसे ASPIRIN, IBUPROFEN ETC का सेवन से भी PEPTIC ULCER होता है। ये दवाइयाँ हमारे पेट मे Mucus Secrete करने वाले जो Protective होती है उस Layer को Damage करतें है। जिससे Ulcer होता है।
अधिक शराब और स्मोकिंग से भी Peptic Ulcer हो सकता है।
अधिक कोल्ड ड्रिंक, चाय और Caffiene युक्त चीजों के सेवन से।
और जानें एसिडिटी कम कैसे करें?
Peptic Ulcer Symptoms In Hindi
• पेटदर्द होना
• Hurtburn होना
• Chest मे दर्द होना
• उल्टी होना
• भूख न लगना इत्यादी
Complication Of Peptic Ulcer In Hindi
अगर इसे सही समय पर इलाज न करे तो इसके Complication काफी खतरनाक हो सकते है जैसे
~ Bleeding
~ Gastric cancer
~ पेट की दीवारों मे Hole
How To Prevent Peptic Ulcer In Hindi
• सही समय पर भोजन करना।
• दर्द निवारक दवाइयों (NSAIDS) का सेवन डॉक्टर की सलाह से ही लेना, और इन दवाइयों का कम उपयोग करना।
• कोल्ड ड्रिंक, चाय, कॉफी का सेवन कम करना।
• स्मोकिंग और अल्कोहल का सेवन कम करना।
• ज्यादा तेल और तीखी खानपान को Avoid करना ।
FAQs
पेट में अल्सर के क्या लक्षण होते हैं?
पेट मे लक्षण होने के लक्षण जैसे पेट मे दर्द होना, गैस बनना, उल्टी होना, भूख न लगना आदि
Peptic Ulcer कौन से बैक्टीरिया के कारण होता है?
पेप्टिक् अल्सर H.Pylori Bacteria के कारण होता है।
अल्सर कितने प्रकार के होते हैं?
अल्सर मुख्यतः तीन प्रकार के होते है
• Gastric Ulcer
• Esophagal Ulcer
• Duodenal Ulcer