What Is Tomato Flu In Hindi
Table of Contents
बिमारियाँ आज लोगो का पीछा छोड़ना नही चाहती है एक बीमारी जाती है तो दूसरी नई बीमारी आ जाती है और ऐसे मे एक बीमारी का नाम और सामने आ रहा है जिसका नाम है Tomato Flu अभी इसके Cases केरल मे फैल रहे है।
लोग टमाटर के बढे दाम से हताश और परेशान थे और इसी बीच टमाटर के नाम से बीमारी भी आ गयी जो लोगो को परेशान कर सकती है और लोगों का स्वस्थ्य बिगाड़ सकती है। लोग अभी भी कोरोना महामारी से जूझ ही रहे है और इसमे नई बिमारियाँ आ रही है जिससे लोगो मे डर पैदा हो रहा है।
टोमैटो फ्लू क्या है? – What is Tomato Flu In Hindi
टोमैटो फ्लू यह एक Viral है जिसके कारण शरीर के के भाग मे चकते, त्वचा मे जलन और बच्चो मे Dehydration की समस्या होती है। यह बीमारी ज्यादातर छोटे बच्चों मे जिनकी उम्र पाँच साल से कम है उन्हें हो रही है।
Tomato Flu मे बच्चों के शरीर मे चकते, फफोले और छाले हो जाते है और यह टमाटर के जैसे लाल हो जाता है इसी के कारण इस बीमारी का नाम Tomato Flu रखा गया है।
टोमैटो फ्लू के लक्षण क्या है? – Tomato Flu Symotoms In Hindi
अभी तक आये मामलों के अनुसार लोगो मे निम्न प्रकार के लक्षण दिखाई दे सकते है जैसे,
• तेज बुखार ( High Fever)
• चकते
• टमाटर जैसे लाल बड़े फफोले
• निर्जलीकरण (Dehydration)
• त्वचा मे खुजली
• शरीर मे दर्द ( Body Pain)
• जोड़ों मे सुजन (Joint Inflammation)
Tomato Flu के गंभीर होने पर कुछ और भी लक्षण दिखाई दे सकते है जैसे,
~ मतली आना
~ उल्टी आना
~ छींक आना
~ थकान बने रहना
~ अधिक खाँसी आना
टोमैटो फ्लू के कारण क्या है? -What Are Causes of Tomato Flu In Hindi
टोमैटो के होने का कारण अभी तक ज्ञात नही है इसके लिए अभी रिसर्च यानी की जाँच चल रही है। कुछ विशेषज्ञ टोमेटो फ्लू के पीछे डेंगू या चिकनगुनिया को कारण बता रहे है।
Tomato Flu अधिक खतरनाक न हो इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने अन्य राज्यों को अलर्ट पर रख दिया है हालाँकि यह बीमारी अभी केरल मे फैली है। टमाटर बुखार एक प्रकार का फ्लू है जो जो छोटे बच्चो पर हमला करता है।
टोमैटो फ्लू से कैसे बचें? -How To Avoid Tomato Flu In Hindi
हमे टोमेटो फ्लू से अपना और अपने घर के लोगो खासकर बच्चों का बचाव करना बहुत जरूरी है। आप टोमेटो फ्लू से इन तरीको से अपना बचाव कर सकते है जैसे
√ टोमेटो फ्लू से संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखें।
√ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे।
√ Sanitizer का उपयोग करें या समय समय और पाने हाथ धोते रहें ।
√ दिनभर मे कम से कम 2 लीटर पानी पिये। शरीर को Hydrated रखें।
संक्रमित लोग क्या करें?
अगर आप के घर मे आप या आपके घर के बच्चे की भी टोमेटो फ्लू से संक्रमित हो सबसे पहले डॉक्टर को दिखाये और इन बातो का ख्याल रखें
• पांच से सात दिनों के लिए खुद को आइसोलेट किया जाए, बीमारी ना फैले,
• फफोले को खरोचने से बचे।
• शरीर को Hydrate रखें पानी पीते रहे
• संक्रमित बच्चो का कोई भी समान किसी के साथ Share न करें।
• संक्रमित के आसपास सफाई रखें।
• फफोलो को छूने से बचें।
• फलों का जूस का या नारियल पानी पियें।
और जाने
Very knowledgeable information
This is really very helpful for us, which you are sharing
that knowledge 👍👍👌