What Is Hepatitis In Hindi
Table of Contents
Hepatitis यह एक ऐसी बीमारी होती जो हमारे Liver को संक्रमित करता है। अगर Hepatitis को समझे तो यह दो शब्द एक Hepa जिसका मतलब Liver और दूसरा Titis जिसका अर्थ Inflammation यानी सूजन होता है। इसमे हमारे Liver मे सूजन हो जाता है। Hepatitis मे Liver मे Viral Infections के कारण सुजन आ जाता है।
Liver हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है यह हमारे शरीर के बहुत से जरूरी कार्य करता है जैसे,
•Carbohydrate, Protein, Fat को तोड़ना
•Clotting Factors को बनाना
•Bile का Production करना
•Excess Glucose को Glycogen के रूप मे Store करना
•Vitamin और Mineral को Store करना
•Essential Enzymes को Activate करना
•Old RBCs को Digest करना इत्यादि।
Hepatitis मे ज्यादा शराब पीने से, Virus से Inflammation होता है जिससे लीवर खराब होने का खतरा रहता है।
Types Of Hepatitis In Hindi /हेपेटाइटिस कितने प्रकार के है
1) Alcoholic Hepatitis
2) Viral Hepatitis
3) Autoimmune Hepatitis
• जो व्यक्ति शराब का अत्यधिक सेवन करते है उनको Alcoholic Hepatitis का ज्यादा खतरा रहता है।
• Viral Hepatitis सबसे मुख्यतः Virus के कारण जो विभिन्न प्रकार के Virus( A, B, C, D, E) से होते है जिससेे Hepatitis के निम्न प्रकार है जैसे,
√ Hepatitis A & E_ यह Hepatitis Virus A और E के वजह से होता है यह ज्यादातर गंदे पानी या भोजन के सेवन से होता है। Hepatitis A & E ज्यादा खतरनाक नही होते। यह Virus संक्रमित व्यक्ति के मल मे होता है यदि Virus किसी प्रकार से स्वस्थ व्यक्ति के भोजन या पानी मे चले जाए तो उसे संक्रमित कर सकता है।
इनमे से Hepatitis A का Vaccine उपलब्ध है जिसको लगवाकर हम इससे बचा सकते है। इसको हम अपने खानपान में ठीक तरह से साफ सफाई करके इससे बच सकते है।
√ Hepatitis B & C_यह Hepatitis Virus B के कारण होता है और यह Virus ज्यदातार संक्रमित व्यक्ति के Body Fluid जैसे Blood, Sperm आदि से फैलता है। Hepatitis B & C सबसे ज्यादा खतरनाक होते है। इसमे भी सिर्फ Hepatitis B का टीका यानी Vaccine है जिसे लगवाकर हम इससे बच सकते है।
√ Hepatitis D_यह Hepatitis Virus D के कारण होता है। यह कभी अकेला नही होता यह Virus हमेशा Hepatitis Virus B के साथ Active होता है।
•Autuimmune Hepatitis मे हमारा Immunity System ही हमारे लीवर के Cells को Damage करता है जिससेे Inflammation होता है। इसका सही समय पर इलाज न करने से Liver Cirrhosis और Liver Cancer जैसी गंभीर समस्या हो सकती है।
SYMPTOMS OF HEPATITIS IN HINDI / हेपेटाइटिस के लक्षण
~ पीलिया होना
~ भूख न लगना
~ पेट दर्द
~ उल्टी जैसा लगना
~ पेशाब का पीला होना
~ सिरदर्द, बदनदर्द, बुखार इत्यादि
CAUSES OF HEPATITIS IN HINDI / हेपेटाइटिस होने के कारण
∆ अत्यधिक शराब के सेवन से
∆ दूषित पानी और भोजन से
∆ Hepatitis Virus A, B, C, D, E से
∆ संक्रमित व्यक्ति के खून लेने से
∆ संक्रमित से Unprotected Sex करने से
∆ बच्चे को संक्रमित माँ से
Hepatitis ऐसी बीमारी है जिसका सही समय पर उपचार न कराने पर यह Liver Cirrhosis और Liver Cancer जैसी गंभीर समस्या का रूप ले लेती है जो जानलेवा भी हो सकता है।
MANAGEMENT OF HEPATITIS IN HINDI
1) शराब का सेवन कम करना या छोड़ना
2) साफ सुथरा और हल्का भोजन करना
3) पानी को उबाल कर पीना
4) Physical Activity कम करके Bed Rest करना
5) तेल और तीखी चीजों का सेवन न करना
6) लीवर को नुकसान करने वाली दवाइयों का सेवन न करना
CONCLUSION
Hepatitis एक ऐसी बीमारी है जिसमे Liver मे सूजन हो जाता है। Hepatitis मुख्यतः Hepatitis Virus A, B, C, D, E के कारण और ज्यादा शराब के सेवन से होता है। इसमे बुखार, सिरदर्द, उल्टी, भूख न लगना, Juandice जैसे Symptoms दिखाई देते है। Hepatitis A & B के Vaccine उपलब्ध है जिसे लगवाकर उससे बच सकते हैं।
और जानें What Is Constipation In Hindi?
What Is Kidney Stone In Hindi?
FAQ
हेपेटाइटिस रोग कैसे होता है?
हेपेटाइटिस यह एक संक्रामक बीमारी है जो Virus के कारण होता है।
हेपेटाइटिस से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है?
हेपेटाइटिस होने से हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग Liver प्रभावित होता है इसमे लीवर मे सुजन हो जाता है।