Coviself Home Test Kit : कोरोना महामारी मे इस बीमारी का पता चलना बहुत जरूरी ताकि इसका इलाज किया जा सके इस बीमारी के Check Up के लिए अब एक ऐसी Kit है जिसका उपयोग करके हम अपने घर पर ही पता कर सकते है की वो Covid Possitve है या Nigative, उस Kit का नाम है Coviself Test Kit
किसने बनाया है यह CoviSelf Test Kit?
CoviSelf इस कीट का निर्माण पुणे की MY LAB DISCOVERY SOLUTIONS के द्वारा किया गया है यह भारत की पहली Self Kit है जिससे आप खुद कोरोना का Test कर सकते है। यह Covid- 19 Rapid Antigen Test Kit है।
कौन लोग करें इस CoviSelf Test Kit का इस्तेमाल
• जिन लोगों को कोरोना के Symptoms दिखाई दे वे इस कीट का इस्तेमाल कर सकते है।
• वे लोग जो किसी भी कोरोना मरीज के संपर्क मे आये हो वे भी इस कीट का उपयोग करके अपना Report प्राप्त कर सकते हैं।
क्या क्या है इस CoviSelf Kit मे / CoviSelf Test Kit Contains
√ User Manual
√ Prefilled Extraction Tube
√ Sterile Nasal Swab
√ Test Card
√ Bio Hazard Bag
कैसे करें CoviSelf का उपयोग / CoviSelf Test Kit How To Use
कीट के इस्तेमाल से पहले CoviSelf मोबाइल App को Download करे और अपनी जानकारी उसमे भरें। जब आप टेस्ट कर रहें हो तो वो जगह साफ सुथरी हो इसका ध्यान रखें।
• हाथों को Sanitize करें या साबुन से धो लें
• अब Buffer Solution को निकाले उसे 2-3 बार टैप करें
• अब Nasal Swab को निकाले और उसे अपने दोनों Nostrils मे 2-4 cm तक डालें और उसे 5 बार घुमाये
• Nasal Swab को पहले से भरे हुए ट्यूब में डालें और बचे हुए स्वाब को तोड़ दें.
• ट्यूब का ढक्कन बंद करें.
• और अब टेस्ट कार्ड पर ट्यूब को दबाकर दो बूंद डालें
• और नतीजो के लिए 15 मिनट तक इंतजार करें
• उसके बाद Test Card पर बनी C Line यानि कंट्रोल Line और T Line यानि Test Line को देखें
• अगर सिर्फ C Line आई तो आप कोरोना Negative
• अगर C और T दोनो line आई तो आप कोरोना Postive
• अगर कोई भी नतीजा जो 20 मिनट के बाद आए, उसे अवैध समझा जाए.
• टेस्ट की Procedure को करने के बाद इस Test Strip का फोटो खिच कर उसे App पर Upload करना होगा।
• Rapid Antigen Test Kit का उपयोग करने के बाद उसके सारे चीजों को उस Bio Hazard Bag मे डालकर Discard करें।
कहाँ कहाँ है CoviSelf उपलब्ध
यह Medical Shop, Online Pharmacy और E-Commerce Sites पर भी उपलब्ध है ।
CoviSelf Test Kit Price
कंपनी के अनुसार, इस CoviSelf Rapid Antigen Test की कीमत ₹250 रखी गई है।
जानें कैसे करें Pulse Oximeter का उपयोग
CoviSelf के फायदे / Benefits of CoviSelf
• इसके लिए किसी Prescription की आवश्यकता नही है।
• आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
• 15 मिनट मे Reports का पता चल जाता है।
• इसमें अन्य टेस्ट की तुलना मे पैसे भी कम लगते हैं।
Coviself Test Kit Video