URINARY TRACT INFECTION IN HINDI| CAUSES | SYMPTOMS | PREVENTION

Urinary Tract Infection In Hindi

UTI In Hindi : यह एक Bacterial Infection है जो महिला और पुरुष दोनों मे होता है पर पुरुषों की तुलना मे यह महिलाओं मे ज्यादा होता है।

यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन Urinary System को Affect करता है जिसमें यह हमारे Kidney, Ureter और Urethra मे होता है। Urinary Tract Infections महिलाओं मे ज्यादा होता है जो की Bladder और Urethra को Affect करता है पर यह ज्यादा खतरनाक होता है जब यह Kidney को Affect कर दे।

आधी महिलाओं को उनके जीवन में कम से कम एक बार संक्रमण होता है। संक्रमण का बार-बार होना आम बात है।Urinary Tract Infections महिलाओं मे अधिक होने के कारण उनके Urinary System का रचना, शारीरिक संबंध और Family History भी होती है।

यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन इसे दो भागों मे बाट कर समझ सकते है जिसमे पहला है Lower Tract UTI जिसमे हमारे Urethra और Bladder संक्रमित होते है और इसमे पेशाब करने मे परेशानी जैसे लक्षण दिखते हैं । और दूसरा है Upper Tract UTI जिसमे हमारे Kidney संक्रमित होते है और इसमे बुखार, तेज कमर दर्द, उल्टी जैसे लक्षण दिखाई देते है।

CAUSES OF URINARY TRACT INFECTION In Hindi / यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन होने के कारण

80-85 % UTI होने का कारण होता है Bacteria Eschrichia Coli (E.Coli) इसी बैक्टीरिया के कारण ज्यादातर UTI होते है और इसके अलावा 5-10% Urinary Tract Infections Staphylococcus Saprophyticus के कारण होते हैं।

इनके अलावा भी Urinary Tract Infections होने के कुछ और कारण होते है जैसे,

अत्यधिक यौन संबंध

Personal Hygiene न रखने के कारण

मूत्राशय को ठीक तरह से खाली न करना

Kidney Stone यानी पथरी होने के कारणकमजोर Immunity होने के कारण

अधिक गर्भनिरोधक का उपयोग करने के कारण

अधिक एंटीबायोटिक दवाइयों का उपयोग करने के कारण

शुगर के रोगियो को UTI का खतरा अधिक होता है

मूत्र कैथेटराइज़ेशन मूत्र पथ संक्रमणों का जोखिम बढ़ा देता है ।

SYMPTOMS OF UTI IN HINDI / UTI के लक्षण

• पेशाब करने मे दर्द होना

• बार बार पेशाब होना

• पेशाब मे जलन होना

• यूरिन मे बदबु आना

• बुखार आना

• कमर मे तेज दर्द होना

• उल्टी होना इत्यादि

RISK FACTOR OF UTI

यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन तो महिला और पुरुष दोनों मे ही होता है पर कुछ ऐसे Factors होते है जहाँ UTI का खतरा अधिक होता है जैसे

~ अधिक उम्र (बुढ़ापा)

~ पथरी (Kidney Stone)

~ यूरिनरी ट्रैक मे रुकावट

~ कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता

~ Diabetes (Poorly Controlled)

~ लंबे समय तक Catheter का उपयोग

जाने पुरुषों मे होने वाली बीमारी BPH के बारे मे

URINARY TRACT INFECTION PREVENTION IN HINDI / UTI से बचाव के उपाय

Urinary Tract Infection से बचाव करने का सबसे अच्छा तरीका है अपने Lifestyle और अपने खानपान को ठीक रखना और इसके लिए हम ये कुछ चीजें कर सकते हैं

• भरपूर पानी पियें

• अपने पर्सनल साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें

• जननांगो को साफ रखें

Spermicides का उपयोग न करें

• संभोग के बाद तुरंत मूत्र त्याग यानी पेशाब करें

• महवारी (Periods) के समय Sanatory Pads का उपयोग करें

• Diabetes को नियंत्रण में रखें

• शराब और कैफ़िन का उपयोग कम करें

• Cotton के अंडरवीयर का उपयोग करें

CONCLUSION

UTI यह महिलाओं मे एक आम समस्या (Urinary Tract Infection In Hindi) है जो पुरुषों के तुलना मे महिलाओं मे अधिक होता है। UTI होने का मुख्य कारण E. Coli Bacteria है। UTI होने पर हमें पेशाब मे जलन, दर्द,पेशाब ले बदबू और बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

जिन लोगों की Immunity कमजोर है और उन्हें Kidney Stone और Diabetes जैसी बीमारी है उन्हें UTI का अधिक खतरा रहता है। अपने lifestyle और खानपान और Doctors से उचित परामर्श से UTI से बचा और ठीक किया जा सकता है।

About Abhishek

Abhishek Is Pharmacy Graduate Who Very Passinate About The Blogging. Hel Love To Gain The Information and Share with The People In Easy Manner. His Hobbies Is Reading Books And Listening Music. Pharmacist By Profession Blogger By Passion Health is Everything.

Check Also

पेप्टिक् अल्सर क्या है? | What Is Peptic Ulcer In Hindi, It’s Causes, Symptoms and Prevention

What Is Peptic Ulcer In Hindi यह एक हमारे पेट संबंधी बीमारी है। जिसमें पेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Healthy Drinks For Winter 5 ORAL CARE TIPS TO KEEP YOUR TEETH HEALTHY AND STRONG 5 AMAZING HEALTH BENEFITS OF KIWI FRUITS Know 5 Apple Cider Vinegar Benefits For Your Health Top 5 Best Memory Booster Foods