Benign Prostate Hyperplasia In Hindi

BPH In Hindi

उम्र बढ़ने के साथ ही हमें अनेकों प्रकार की बिमारियाँ भी अपना शिकार बना लेते है जैसे जैसे उम्र बढ़ता है Diabetes, Hypertension, Stress जैसी कई बीमारी होता और इन्ही मे एक और Common बिमारी होती है जिसे BPH कहते है।

Bph In Hindi
What is BPH In Hindi

BPH यह बिमारी पुरुषो मे होती है जो ज्यादातर अधिक उम्र के लोगों को होती है BPH इस बिमारी मे मरीज को पेशाब करने मे परेशानी और उसके साथ जुड़ी और भी परेशानियाँ होती है।

BPH यह बिमारी पुरुषों मे मौजूद Prostate Gland (प्रोस्टेट ग्रंथि) के बढ़ने से होता है।

What Is Prostate Gland In Hindi / प्रोस्टेट ग्रंथि क्या है?

Prostate पुरुष के Reproductive Galnd का एक Galnd है जो पुरुषो के Urethra के अगल बगल होता है। Prostate एक Walnut यानी की अखरोट के आकार का Gland है।

Prostate Gland पुरुषो के Prostatic Fluid बनाने का कार्य करता है यह Fluid पुरुषो मे Fertility के लिए आवश्यक होता है।

What Is BPH In Hindi / BPH क्या है?

BPH Full Forms_ Benign Prostate Hyperplasia

BPH (Benign Prostate Hyperplasia In Hindi) यह एक बिमारी है जो पुरुषों की Prostate Gland से बढ़ने से होता है इसमे Prostate के बढ़ने से पेशाब करने मे रुकावट पैदा होता है इसे Benign Prostate Hypertropy और Benign Prestate Obstruction भी कहते है।

BPH के लक्षण (BPH Symptoms) 50 साल की उम्र के बाद शुरू होते हैं। आधे से ज्यादा पुरुषों को 60 साल की आयु में और 90 % पुरुषों में 70 – 80 साल के होने तक बी. पी. एच. के लक्षण दिखाई देते हैं।

Bph In Hindi
Benign Prostate Hyperplasia In Hindi

BPH Symptoms In Hindi / बी..पी.च के लक्षण

• पेशाब के धार पतली और धीमा होना

• पेशाब रुक रुक कर होना

• रात मे बार बार पेशाब होना (Nocturia)

• पेशाब करने के बाद भी थोड़ा थोड़ा पेशाब होना

• एक बार मे पुरा पेशाब न होना और पेशाब के बाद Satisfaction न होना

• पेशाब करने जानें पर देरी से पेशाब होना

• पेशाब करने मे दर्द होना

• पेशाब मे दुर्गंध आना

BPH Causes In Hindi / BPH होने के कारण

• जैसे जैसे उम्र बढ़ती है वैसे वैसे ही Prostate Glan का आकार भी बढ़ता जाता है और यह समान्य बात है। पुरुषो मे 2 प्रकार के Harmones होते है पहला Testosterone और दूसरा Estrogen जो पुरुषों मे कम मात्रा मे पाया जाता है।

Testosterone Male Hormone है और वही Estrogen को Female Hormone कहते है। समान्यतः पुरुषों मे Testosterone Hormones Estrogen के मुकाबले ज्यादा बनता है।

उम्र बढ़ने के साथ ही Male Hormone (Testosterone)  का Level हमारे Blood मे कम होता जाता है जबकि Estrogen का Level बढ़ता जाता है।

Estrogen का level बढ़ने के कारण Prostate Gland के Cells भी बढ़ने लगते है। यही कारण है की अधिक उम्र होने पर प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ती है।

• Family History_ अगर आपके परिवार मे किसी को BPH की परेशानी है तो आपको को भी सजग रहने की आवश्यकता है क्योकि अगर परिवार मे किसी को BPH की समस्या है तो आपको भी हो सकती है।

• अन्य बिमारी_ अगर आपको मोटापा, Diabetes, या Heart संबंधी बिमारी है तो भी आपको BPH की समस्या हो सकती है।

• आजकल की Lifestyle भी इस बिमारी का कारण बन सकता है जो लोग कभी भी व्यायाम यानी की Excercise नही करते उन्हे भी BPH की समस्या हो सकती है।

Diagnosis Of BPH In Hindi / BPH का परीक्षण

किसी भी बिमारी के होने के बाद उसका पता लगाना बहुत आवश्यक है उसके लिए अलग अलग प्रकार के Test करना पड़ता है BPH की जाँच के लिए भी कुछ Test कीये जाते है जैसे

• Urine Test

• Urine Flo Test

• Blood Test

• Digital Rectal Examination

• PSA (Prostate Specific Antigen) Test

• Trans rectal Ultrasound Test

• Prostate Biopsy Test

• Euro Dynamic and Pressure Flow      Test

• Cystoscopy Test

BPH Complications In Hindi / बी.पी.एच के दुष्प्रभाव

बी.पी.एच की बिमारी मे अगर हमने ध्यान नही दिया और अगर लापरवाही किये तो हमें कुछ गंभीर Complications भी दिखाई दे सकते है

~ Urinary Tract Infections (UTI)

~ Kidney Stones

~ Kidney Damage

~ Bleeding In Urinary Tract

~ Bladder Outlet Obstruction

किन्हें है अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है?

यह बिमारी पुरुषों मे किसी को भी हो सकती है पर उन लोगो को अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है जैसे

~ जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक हो

~ जिन्हें Diabetes, और Heart संबंधी समस्या     हो

~ जिनमे अधिक मोटापा हो

~ जो लोग व्यायाम न करते हो

BPH Prevention In Hindi / बी.पी.एच से बचाव

वैसे तो बढ़ते उम्र के साथ हमारे प्रोस्टेट का Size बढ़ता है पर हम अपने lifestyle मे सुधार करके इससे और इसके दुष्परिणाम से बच सकते है ।

• जब भी पेशाब लगे , पेशाब करें अधिक देर तक      रोक कर ने रखें।

• रात के भोजन के समय Alcohal और                Caffeine का सेवन से बचे।

• Kegal Excercise को सीखें और उसको करें।

• OTC दवाइयों यानी Medical Store से   मिलने  वाली Antihistaminic दवाई से परहेज करें।

• रोजान व्यायाम करे और तनाव को कम करें।

Frequently Ask Questions (FAQ) 

Q1. प्रोस्टेट बढ़ने से क्या दिक्कत होती है?

A. प्रोस्टेट बढ़ने के कारण मुत्राशय खाली करने मे परेशानी होती है।

Q2. प्रोस्टेट बढ़ने के क्या लक्षण होते है?

A. प्रोस्टेट बढ़ने के लक्षण (BPH Symptoms) कुछ इस प्रकार होते है जैसे पेशाब धीरे धीरे और रुक रुक कर होना, रात मे बार बार पेशाब होना, पेशाब करने मे दर्द होना इत्यादि लक्षण होते है।

Q3. प्रोस्टेट जांच कैसे होती है?

A. PSA टेस्ट, एक प्रकार की खून की जांच (Blood test) होती है, जिसमें प्रोस्टेट ग्रन्थि के असामान्य तौर पर बड़े होने के शुरुआती लक्षणों के बारे में पता लगाया जाता है।

यह पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर की शुरुआती जांच का सबसे सामान्य तरीका है।

Q4. प्रोस्टेट में क्या तकलीफ होती है?

A. प्रोस्टेट नामक ग्रंथि केवल पुरुषों के शरीर में ही पाई जाती है। यह ग्रंथि उम्र बढ़ने के साथ आकार में बड़ी हो जाने से पेशाब करने में तकलीफ होती है। यह तकलीफ आमतौर पर 60 साल के पश्चात् अर्थात् बड़ी उम्र के पुरुषों में ही पाई जाती है।

Q5. प्रोस्टेट समस्याओं का पहला लक्षण क्या है?

A. पेशाब करने में तकलीफ होना प्रॉस्टेट कैंसर की तरफ इशारा है। रात में कई बार पेशाब आना, अचानक पेशाब का फ्लो कम हो जाना, पेशाब होने के बाद पेशाब जैसा लगना प्रॉस्टेट कैंसर के लक्षण हैं।

About Abhishek

Abhishek Is Pharmacy Graduate Who Very Passinate About The Blogging. Hel Love To Gain The Information and Share with The People In Easy Manner. His Hobbies Is Reading Books And Listening Music. Pharmacist By Profession Blogger By Passion Health is Everything.

Check Also

तेज धूप से आँखों को कैसे बचाएं? | Summer Eye Care Tips In Hindi

Eye Care In Summer तेज गर्मी ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिया है। बाहर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Healthy Drinks For Winter 5 ORAL CARE TIPS TO KEEP YOUR TEETH HEALTHY AND STRONG 5 AMAZING HEALTH BENEFITS OF KIWI FRUITS Know 5 Apple Cider Vinegar Benefits For Your Health Top 5 Best Memory Booster Foods