What is Eye Flu In Hindi
Table of Contents
Eye Flu In Hindi: बारिश के मौसम मे लोग काला चश्मा लगाए दिख रहे है यह चश्मा लोगों ने शौक की वजह से नही लगाया बल्कि ऐसे लोग Eye Flu से संक्रमित है जिसे कंजंक्टिवाइटिस भी कहा जाता है। लोग आम बोल चाल की भाषा मे से आँख आना भी कहते है।
देश के कुछ राज्यो मे अधिक बारिश होने के कारण बिमारियो का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है और इसी समय यह Eye Flu भी अपने पैर पसार रहा है।
Eye Flu क्या है? – What is Eye Flu In Hindi
Eye Flu यह एक आँखों मे होने वाला Infection है जिसमे आँखे लाल होना, आँखे दर्द होना और आँखों मे सुजन जैसे परेशानियाँ होती है। Eye Flu यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को फैलने वाली संक्रामक बीमारी है जो Eye Flu Virus के कारण होती है।
Eye Flu को Conjunctivitis या Pink Eye भी कहा जाता है। Eye Flu ज्यादातर Adeno Virus के कारण होता है। यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति से सीधे Contact मे आने से दूसरे को भी फैलता है।
इस बीमारी मे हमारे आँखो की सफेद हिस्से जिसे Conjuctiva कहते है उसमे सुजन हो जाता है और वो लाल हो जाता है।
Eye Flu के लक्षण क्या है? – Eye Flu Symptoms In Hindi
• आँखे लाल होना
• आँखो मे सुजन होना
• आँखो मे जलन और खुजली होना
• सुबह उठने पर आँखों का चिपकना
• आँखो मे दर्द
• आँखो से पानी आना
• रोशनी के प्रति संवेदंशीलता (Photophobia)
Eye Flu होने पर क्या करें?
Eye Flu Infection होने पर सबसे पहले डॉक्टर को दिखाये और परामर्श लें।
डॉक्टर की बताये ही दवाइयों को नियमित तौर पर लें।
किसी भी दूसरे का तौलिया या रुमाल का इस्तेमाल न करें और न ही अपने दूसरे को करने दे।
आँखो पर काले रंग का चश्मा लगाए ।
Infection होने पर जरूरत न होने पर घर से बाहर न निकलें हो सके तो घर पर ही रहे।
थोड़े थोड़े समय के अंतराल पर आँखो को ठंडे पानी से धोते रहें।
Dengue Fever क्या है और कैसे फैलता है?
Eye Flu कैसे फैलता है?
Eye Flu यह Adeno Virus के वजह से फैलता है।
Eye Flu से संक्रमित व्यक्ति से Direct Contact मे आने से भी या फैलता है।
Eye Flu से बचने के लिए क्या करे? – Eye Flu Prevention In Hindi
√ हाथो की साफ सफाई का ध्यान रखें।
√ हाथों को बार बार धोते रहें।
√ संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मे आने से बचें।
√ किसी भी व्यक्ति से हाथ मिलाने से बेचें।
• गंदे हाथो से आँखो को छूने से बचें।
Conclusion
इस बरसात Eye Flu बहुत तेजी से फैल रहा है यह आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है तो अपना ख्याल रखें। और Eye Flu होने पर बिना देर किये डॉक्टर की सलाह लें।
संक्रमित होने पर आँखो मे चश्मा लगाएं, हाथो और आस पास की सफाई का ख्याल रखें और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मे आने से बचें।
FAQs
आई फ्लू से बचाव कैसे करें?
Eye Flu से बचाव के उपाय
• संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाये।
• हाथो को बार बार धोये।
• आँखो को न छुये।
आई फ्लू को हिन्दी मे क्या कहते हैं
आई फ्लू को हिंदी मे आँख आना कहते है