कही आप हाथ धोने के साबुन से नहा तो नही रहे | कही चर्बी वाले साबुन का उपयोग तो नही कर रहे

WHAT IS TFM IN SOAP IN HINDI

आज बाजार मे हजारों तरह के SOAP यानि की साबुन बिक रहें हैं और इनके प्रचार भी बड़े बड़े नामी लोगोँ द्वारा किया जाता है तो क्या वाकई ये सब Soap आपके नहाने के लायक है? क्या आपको साबुन के पीछे लिखे TFM का मतलब पता है? (What is TFM In Soap In Hindi)

या आप कही हाथ धोने के साबुन का उपयोग नहाने के लिए तो नही कर रहे? और कही आप अनजाने मे चर्बी युक्त साबुन का उपयोग तो नही कर रहें इस पोस्ट मे आपको साबुन से जुड़ी ये सभी जानकारियां मिल जायेगी।

साबुन हमारे दिनचर्या मे उपयोग होने वाले उत्पाद यानी की प्रोडक्ट है जिनका उपयोग हम अनेक रूप मे करते हैं। आज ज्यादतर लोग इन चीजों का उपयोग Bollywood के लोगों को देखकर करते है जो कतई गलत है और हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

किसी भी साबुन की गुणवत्ता विज्ञापन मे आनेवाले स्टार नही बल्कि उसमे मौजूद TFM Value पर निर्भर करता है तो जानते है What Is TFM In Soap ?

What Is TFM In Soap In Hindi?

TFM का मतलब होता है Total Fatty Matter यह TFM ही किसी भी साबुन की गुणवत्ता को निर्धारित करता है और TFM के आधार ओर ही साबुन को Classify किया जाता है।

इसी के आधार पर यह निर्धारित होता है की Soap नहाने योग्य है या फिर हाथ धोने योग्य और कही कही TFM को Total Fatty Material भी कहा जाता है।

What is TFM In Soap In Hindi

Types Of Soap In Hindi / साबुन मुख्यतः दो प्रकार के होतें हैं!

• रासायनिक साबुन

• आयुर्वेदिक साबुन / Herbal Soap

इनमें आज सबसे अधिक रासायनिक साबुन का ही उपयोग किया जाता है।

Total Fatty Matter यानी की TFM के आधार पर साबुन को तीन Grades मे बांटा गया है जैसे,

TFM GRADES

  • Grade 1_ 76-80%
  • Grade 2_ 60-75%
  • Grade 3_ 50-60%

कैसे करें अच्छे साबुन का चुनाव ?/ How To Select Good Soap?

अच्छे साबुन का चुनाव करना एकदम आसान है बस आपको ऊपर दिया Grades ध्यान रखना है जिन साबुन मे TFM Value जितनी अधिक होगी वह साबुन उतनी ही अच्छी गुणवत्ता की होगी । TFM Value के आधार पर साबुन को तीन भागों मे बांटा गया है ।

Bathing Soap

Toilet Soap

Carbolic Soap

Bathing Soap क्या है? / What is Bathing Soap In Hindi ?

Bathing Soap का उपयोग हम नहाने के लिए करते है पर जरूरी नही जो साबुन आप नहाने के लिए करते है वो Bathing Soap ही हो।

जिन साबुन मे TFM Value 76% या उससे अधिक है उन्हीं साबुन को Bathing Soap कहा जाता है। इससे हमारे त्वचा को कम नुकसान होता है।

नहाने के लिए उन साबुन का ही उपयोग करें जिनकी TFM Value 76% से अधिक हो।

Toilet Soap क्या है? / What is Toilet Soap In Hindi ?

भारत मे सबसे अधिक जाने अनजाने मे Toilet Soap का ही उपयोग होता है। यह दूसरे दर्जे Grade 2 का साबुन होता है जिसका उपयोग शौच के बाद हाथ धोने के लिए होता है।

इन Soap मे TFM Value 65-75% के बीच होता है। जब भी आप साबुन खरीदे उसपर लिखे TFM को देख कर पहचान जरूर करें।

What is TFM in Soap

Carbolic Soap क्या है? / What is Carbolic Soap In Hindi?

Carbolic Soap यह Grade 3 मे रखा गया है जिनकी TFM Value 50-60% होता है। इसमे फिनायल की भी कुछ मात्रा होती है और इस Soap का उपयोग फर्श की सफाई या जानवरो के कीड़े मारने के लिए किया जाता है।

यूरोपीय देशों मे ऐसे साबुन को एनामल साबुन या जानवरों के नहाने का साबुन भी कहते है।

कैसे पता करें साबुन मे जानवरों की चर्बी है या नही

साबुन बनाने मे जानवरों की चर्बी का भी इस्तेमाल होता है जानवरों की चर्बी से Fatty Acid निकालकर साबुन बनाने मे उपयोग किया जाता है। जानवरों की चर्बी से बनी साबुन का रैपर देखें उसपर TALLOW लिखा होता है।(Tallow In Soap)

अगर आप शाकाहारी है तो TALLOW लिखा साबुन का उपयोग न करें।

HIGH TFM SOAPS IN INDIA

GRADE 1 SOAPS

1) MYSORE SANDAL_ TFM Value 80%

2) DOY CARE_ TFM Value-80%

3) CINTHOL_ TFM Value- 79%

4) YARDLEY LONDON_TFM Value-78%

5) NIVEA SOAP_TFM Value-78%

GRADE 2 SOAPS

1) VIVEL SOAP_TFM Value-73%

2) MARGO SOAP_TFM Value-71%

3) LUX SOAP_TFM Value- 70%

GRADE 3 SOAPS

1) MEDIMIX_TFM Value-60%

2) LIFEBUOY_TFM Value-60%

CONCLUSION

साबुन हमारे दैनिक इस्तेमाल मे उपयोग किया जानेवाला Product है। इसका सोच समझकर करें अन्यथा ये हमारे Skin के लिए नुकसान दायक हो सकता है।

Soap का चुनाव TV Ads देख कर नही बल्कि उसकी TFM Value को देख कर करें।नहाने के लिए उन Soaps का उपयोग करें जिनका TFM Value 76% से अधिक हो।

जानें क्या होता है Pulse Oximeter?

FAQ

Q_ साबुन का TFM कितना होना चाहिए?

A_ साबुन का TFM अलग अलग होता है नहाने के साबुन का TFM 76% से अधिक होना चाहिए।

Q_ Toilet Soap का क्या मतलब होता है?

A_ टॉयलेट Soap का मतलब शौच के बाद हाथ धोने का साबुन होता है । इन्हें Grade 2 Soap भी कहते है ।

Q_ साबुन मे चर्बी है कैसे पहचाने?

A_ इसे पहचानने के लिए साबुन पर TALLOW देखें जिन साबुन मे चर्बी होती है उनमे TALLOW लिखा होता है ।

Q. साबुन कितने प्रकार की होती है?

A.TFM Value के आधार पर साबुन को तीन भागों मे बांटा गया है । Bathing Soap, Toilet Soap, Carbolic Soap

About Abhishek

Abhishek Is Pharmacy Graduate Who Very Passinate About The Blogging. Hel Love To Gain The Information and Share with The People In Easy Manner. His Hobbies Is Reading Books And Listening Music. Pharmacist By Profession Blogger By Passion Health is Everything.

Check Also

तेज धूप से आँखों को कैसे बचाएं? | Summer Eye Care Tips In Hindi

Eye Care In Summer तेज गर्मी ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिया है। बाहर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Healthy Drinks For Winter 5 ORAL CARE TIPS TO KEEP YOUR TEETH HEALTHY AND STRONG 5 AMAZING HEALTH BENEFITS OF KIWI FRUITS Know 5 Apple Cider Vinegar Benefits For Your Health Top 5 Best Memory Booster Foods