बड़े – बुजुर्ग क्यो कहते थे खाने के बाद गुड खाये? | गुड खाने के अनोखे फायदे | Jaggery Health Benefits In Hindi

Benefits Of Jaggery In Hindi

आज लोग बड़े पैमाने पर मीठा पदार्थ खाने के शौकीन है और ज्यादतर लोग इसके लिए शक्कर यानी की चीनी का सेवन करते है और यह हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसान दायक है शक्कर के जगह हम गुड यानी की Jaggery का उपयोग कर सकते है।

पहले लोग Jaggery का उपयोग करते थे यह हमारे देश की बहुत ही अच्छी मिठाई है यह स्वाद मे मीठा होने के साथ ही हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

गुड क्या है – What Is Jaggery In Hindi

गुड यह एक प्राकृतिक मिठाई है जो गन्ने से बनाई जाती है। स्वाद मे अच्छा होने के साथ ही इसमें अच्छी मात्रा Nutrients होते है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते है। गुड का उपयोग सर्दियों ने खूब किया जाता है इसका उपयोग लोग खाना खाने के बाद मीठा के रूप मे उपयोग करते हैं ।

गुड देखने मे सुनहरे भूरे रंग से लेकर गाढ़े भूरे रंग का होता है। भारत के साथ ही अन्य पड़ोसी देशों मे भी गुड का सेवन किया जाता है। मूंगफली और गुड से बनी चिक्की काफी पसंद की जाती है ।

गुड की तासीर कैसी होती है?

गुड की तासीर गर्म होती है इसलिए गुड के फायदे सर्दियों मे अधिक होते हैं और इसलिए इसका सर्दियों मे सेवन की सलाह दी जाती है।

गुड का सेवन हम गर्मियों मे भी कर सकते है लेकिन कम मात्रा मे गर्मियों मे इसका सेवन शरबत वगैरा बनाने के लिए कर सकते है ।

गुड के पोषक तत्व

NutrientsValue Per 100G
Energy367kcal
Carbohydrate88.67g
Sugar88g
Calcium83mg
Iron10mg
Pottasium1213mg
Sodium8mg

गुड के फायदे – Jaggery Benefits In Hindi

गुड के फायदे पाचन के लिए

बहुत से लोग खाना खाने के बाद कुछ मीठा खाना पसंद करते है ऐसे मे गुड़ का सेवन फायदेमंद है यह पाचन के लिए लाभकारी है। गुड़ यह शरीर मे एक Digestive Agent की तरह काम करता है जो शरीर के पाचन को सही रखता है।

एनिमिया

एनिमिया यह एक ऐसी बीमारी है जिसमे हमारे शरीर मे खून की कमी हो जाती है ऐसे लोगों के लिए गुड का सेवन फायदेमंद है । गुड मे अच्छी मात्रा मे Iron होता है हमारे शरीर ने खून बनाने ने मदद करता है। ऐसे मे हम गुड का सेवन कर एनिमिया जैसी बीमारी से भी बच सकते है।

गुड के फायदे ब्लड प्रेशर के लिए

अगर हम गुड के फायदे की बात करे तो इसमें ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करना भी शामिल है आज बहुत बड़ी संख्या मे लोग हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है उनके लिए गुड का सेवन फायदेमंद है।

गुड मे अच्छी मात्रा मे Iron होता है जो Blood Pressure को Regulate करने मे सहायता करता है जिससे Blood Pressure बढ़ने का खतरा कम हो सकता है।

Jaggery Benefits In Hindi

गुड के फायदे जुकाम के लिए

बहुत से लोगों को थोड़े से मौसम बदलने से जुकाम यानी सर्दी हो जाती है ऐसे लोगों के लिए गुड फायदेमंद है। गुड की गर्म तासीर होने के कारण यह जुकाम के लिए फायदेमंद है साथ ही यह पुरानी खांसी मे भी कारगर है।

गुड के फायदे अस्थमा के लिए

अस्थमा यह एक स्वास से संबंधी समस्या है इसमें भी गुड के फायदे है। गुड़ में ऐसे गुण होते हैं जो शरीर के तापमान को नियंत्रित करते हैं। इसमें Anti Allergic विशेषतायें मौजूद होती है। इसमें Iron भी होता है जो रक्त परिसंचरण और श्वसन प्रणाली में सुधार करता है।

गुड के फायदे हड्डियों के लिए

जिन लोगों लोगों को हड्डियों से जुड़ी समस्या है उनके लिए गुड का सेवन फायदेमंद है। गुड मे अच्छी मात्रा मे कैल्शियम और फास्फोरस होता है जो हड्डियों का मजबूत रखने मे मदद करता है।

Health Benefits Of Drinking Milk

गुड़ है उर्जावर्धक

गुड यह एक बहुत अच्छा उर्जा का स्त्रोत है इसके सेवन से शरीर मे उर्जा बनी रहती है। दूध के साथ गुड का सेवन कमजोरी को दूर करता है।

गुड के अन्य फायदे

• यह इम्यूनिटी मजबूत करता है ।

• Liver को साफ रखता है ।

• पीरियड्स का दर्द करता है।

गुड का उपयोग

गुड का उपयोग आप अपने जरूरत के हिसाब से कर सकते है जैसे,

• गुड का मूंगफली के साथ चिक्की बनाकर सेवन कर सकते हैं ।

• आप इसे सीधे ऐसे भी खा सकते हैं।

• इसका उपयोग आप चाय मे डालकर भी कर सकते है।

• किसी तरह के Juice मे भी आप शक्कर के जगह इसका उपयोग कर सकते है।

गुड के नुकसान

गुड के फायदे के साथ इसका अधिक सेवन करने पर गुड के नुकसान भी हो सकते है जैसे,

~ Diabetes के मरीजो को गुड़ का अधिक सेवन Sugar Level बढ़ा सकता है ।

~ गुड का तासीर गर्म होता है तो गर्मियों मे इसके अधिक सेवन से नुकसान हो सकता है ।

~ गुड का लंबे समय तक अधिक सेवन से वजन बढ़ सकता है ।

और जाने Millets खाने के फायदे

शहद खाने के फायदे और नुकसान

About Abhishek

Abhishek Is Pharmacy Graduate Who Very Passinate About The Blogging. Hel Love To Gain The Information and Share with The People In Easy Manner. His Hobbies Is Reading Books And Listening Music. Pharmacist By Profession Blogger By Passion Health is Everything.

Check Also

चेहरे के लिए वरदान है मुल्तानी मिट्टी | Multani Mitti Benefits In Hindi

Multani Mitti Benefits In Hindi मुल्तानी मिट्टी के फायदे : आज हम सभी स्वस्थ रहना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Healthy Drinks For Winter 5 ORAL CARE TIPS TO KEEP YOUR TEETH HEALTHY AND STRONG 5 AMAZING HEALTH BENEFITS OF KIWI FRUITS Know 5 Apple Cider Vinegar Benefits For Your Health Top 5 Best Memory Booster Foods