PCOS In Hindi | Full Form | Causes | Symptoms | Complications | Precautions
Table of Contents
स्वास्थ्य हमारे लिए सबसे बड़ा धन है पर आजकल की भागदौड़ भरी जीवनशैली मे हम अपने इस धन को खो रहे हैं जिससे हमें स्वास्थ्य संबंधी बहुत सी परेशानी हमें घेर रही हैं।आजकल महिलाओं मे Lifestyle Changes के कारण उन्हें स्वस्थ्य सबंधी बहुत सी समस्या हो रही है जिनमे एक है PCOS जो अब अधिक नजर आने लगा है। आज हम जानेंगे PCOS In Hindi के बारे मे,
What Is PCOS In Hindi / पीसीओएस क्या है (PCOS In Hindi)
PCOS यह एक महिलाओं की बिमारी है जो महिलाओं में Hormonal Imbalance के कारण होता है। इसमे महिला के शरीर मे Male Hormone Androgen का level बढ़ जाता है और इसके कारण अंडाशय पर एक से ज्यादा Cyst होने लगता है।
PCOS Full Form_ Polycystic Ovary Syndrome
PCOS Full Form In Hindi_ पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम
PCOD full form in Hindi_पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिजीज (Polycystic Ovarian Disease)
PCOS इस बिमारी का इलाज तो संभव है पर यदि काफी समय तक इलाज न किया गया तो गंभीर रूप ले सकता है और यह महिला बांझपन (Female Infertility) का कारण भी बन सकता है।
PCOS Causes In Hindi / पीसीओएस होने का कारण
अभी तक पीसीओएस के सही कारणों का पता नहीं लग पाया है और इस विषय पर पूरी दुनिया में लगातार शोध चल रहे हैं।
कुछ शोधों से यह पता चला है कि पीसीओएस की समस्या आनुवांशिक (Genetic) भी है जिसका मतलब है कि अगर पहले से ही आपके परिवार में कोई पीसीओएस से पीड़ित है तो आपको यह समस्या होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
ऐसा भी देखा गया है कि डायबिटीज होने के साथ साथ अगर महिला के पीरियड में भी अनियमितता है तो ऐसे महिलाओं में भी पीसीओएस होने की संभावना बढ़ जाती है।
PCOS Causes in Young Age / Young Age में PCOS के कारण
PCOS होने के कारण अभी तक तो नही पता चल पाया है पर Young Age मे यह बीमारी होना हमारी खराब आदतों के कारण हो सकता है जैसे
• खराब Lifestyle_ आजकल कम उम्र मे भी लोग Stress लेने लगते है जिससे फिर उन्हे कम उम्र Smoking एवं Drink का सहारा लेना पड़ता है। ये PCOS का कारण बन सकते हैं।
• मोटापा_ ऐसा कहा जाता है की मोटापा बीमारियों का घर है और यह बात कुछ हद तक ठीक भी है क्योंकि बहुत सी बीमारियां मोटापे के कारण होती है और मोटापा PCOS का भी कारण बन सकता है।अत्यधिक चर्बी होने से Estrogen Hormone की मात्रा बढ़ने लगती है जिससे Ovary मे Cyst बनता है।
• खराब Diet_ हमारा खराब खानपान भी इस बीमारी का कारण बन सकता है जैसे Junk Foods, Oily Foods, और अधिक मीठा का सेवन करना ।
जाने महिलाओं मे क्यों होता है UTI?
PCOS Symptoms In Hindi / पीसीओएस के लक्षण
• अनियमित मासिक धर्म ( Irregular Periods)
• वजन बढ़ना
• बालों का झड़ना
• थाकावट होना
• तनाव होना (Depression)
• बार बार गर्भपात होना
• चेहरे, पेट, छाती आदि जैसे अनचाहे अंग पर बालों का आना
• त्वचा संबंधी समस्या (Skin Related Problems)
• स्वभाव चिड़चिड़ा होना
PCOS Complications In Hindi / पीसीओएस के खतरे
PCOS यह बिमारी का समय से इलाज कराया जाए तो यह ठीक हो सकती है पर अगर लापरवाही बरती जाए तो गंभीर Complications भी हो सकते है जैसे
1) बांझपन होना
2) Miscarriage या Premature Birth
3) Gestational Diabetes
4) Abnormal Uterine Bleeding
5) Metabolic Syndrome
6) Depression, Anxiety
Precautions Of PCOS In Hindi / पीसीओएस से बचाव
√ पौष्टिक भोजन करना
√ व्यायाम करना
√ BMI नियंत्रित करना
√ Diabetes का इलाज करना
Conclusion
PCOS यह एक महिलाओं की बिमारी है जो महिलाओं में Hormonal Imbalance के कारण होता है।इसके होने पर अनचाहे जगहो पर बाल आना, वजन बढ़ना, Periods का अनियमित होना, आदि Symptoms होते है।
PCOS इस बिमारी का इलाज तो संभव है पर यदि काफी समय तक इलाज न किया गया तो गंभीर रूप ले सकता है और यह महिला बांझपन (Female Infertility) का कारण भी बन सकता है।