तुलसी के अनोखे फायदे | Tulsi Benefits In Hindi

तुलसी के लाभकारी गुण

तुलसी एक बहुत ही लभकारी पौधा है यह हमे बहुत सी बीमारियों से बचा सकता हैतुलसी एक ऐसा पौधा है जो Spiritually और Medicinally दोनो रूप मे जाने जाता है। तुलसी को HOLY BASIL भी कहते है।

तुलसी के प्रकार /TYPES OF TULSI IN HINDI

तुलसी दो प्रकार की होती है,

• एक राम तुलसी जो Green Color की होती है।

• दूसरी कृष्ण तुलसी जो Purple Color की होती है।

दुनिया के सबसे पुराने Medicine Sytem “आयुर्वेद” में तुलसी का उपयोग कई युगों से किया जाता है इसका धार्मिक और स्वास्थ्य दोनो मे बहोत महत्व है।

तुलसी को “THE QUEEN OF HERBS” कहा जाता है।तुलसी मे बड़ी मात्रा मे Antioxidant और Antibacterial, Antiviral, Antifungal Property पायी जाती है जो हमे रोगों से छुटकारा दिलाता है।

तुलसी का उपयोग/USES OF TULSI IN HINDI

तुलसी का उपयोग अनेकों रूप से लाभदायक है जैसे रोगों से लड़ने मे, Skin के लिए, Flavor के लिए।तुलसी के Daily सेवन से हम अपने आपको रोगों से बचा सकते है और अपना Health भी अच्छा रख सकते है।

तुलसी के चाय और काढा पीकर हम सर्दी जुकाम बुखार से छुटकारा पा सकते है।

आज तुलसी को बहुत रूप मे उपयोग किया जाता है जैसे Paste, Powder और तुलसी के Herbal Suppliments भी आते हैं। 

तुलसी को हमारे यहाँ Traditionally Medicine मे बहुत उपयोग करते है।

12 HEALTH BENEFITS OF TULSI IN HINDI / TULSI KE FAYDE

•तुलसी मे Antibacterial और Antiviral Property होती है जो हमे Bacteria, Virus से होने वाली बीमारियों से बचाता है।

•तुलसी हमारे Immunity को भी Strong करती है।

•तुलसी हमारे शरीर मे Cancer Cell का Growth नही होने देता। जिससेे Cancer जैसी बीमारी को भी दूर कर सकते है।

•तुलसी से Diabetes के रोगियों के लिए बहुत ही लाभदायक है ये Blood Sugar को कम करता है और Diabetes Control मे रहता है।

•तुलसी मे Detoxifying, Purifying और Cleansing Agent होते है जो हमारे Skin के लिए फायदेमंद होता है।

•तुलसी को Dental Health मे भी Use करते है Mouth Wash के रूप मे जो Mouth Ulcer और मुँह के दुर्गंध (Bad Breath) को भी दूर करता है।

•तुलसी को हम मलेरिया Swine Flu और डेंग्यु जैसे रोगों मे भी उपयोग करते है।

•तुलसी से हमे होने वाले Respiratory Problems like Asthma ,Bronchitis मे भी बहुत लाभदायक होता है।

•तुलसी हमे सर्दी, खाँसी, बुखार और सिरदर्द से Relief दिलाता है।

•तुलसी मे बड़ी मात्रा मे पाए जानेवाला Antioxidant हमारे Cells को Damage होने से Protect करता है।

•तुलसी मे Antibacterial Property होने के कारण उसे Herbal Hand Sanitizer मे भी उपयोग करते है।

•तुलसी हमारे घाव भरने (Wound Healing) मे भी काफी कारगर होता है।

और जानें

मुलेठी के अनोखे फायदे

अश्वगंधा के चमत्कारी फायदे


 तुलसी के इतने लाभ होने के साथ साथ ये काफी सस्ता और कम जगह घेरने वाला पौधा है जो हम अपने घरों मे आसानी से लगा सकते है।

About Abhishek

Abhishek Is Pharmacy Graduate Who Very Passinate About The Blogging. Hel Love To Gain The Information and Share with The People In Easy Manner. His Hobbies Is Reading Books And Listening Music. Pharmacist By Profession Blogger By Passion Health is Everything.

Check Also

Fitkari Ke Fayde: फिटकरी के 5 चमत्कारी फायदे, अभी जानें

फिटकरी के फायदे – Alum Benefits In Hindi Fitkari के Fayde: सफेद पत्थर सा दिखने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best Healthy Drinks For Winter 5 ORAL CARE TIPS TO KEEP YOUR TEETH HEALTHY AND STRONG 5 AMAZING HEALTH BENEFITS OF KIWI FRUITS Know 5 Apple Cider Vinegar Benefits For Your Health Top 5 Best Memory Booster Foods